जारी है समाज के लिए बेहतर करने का सिलसिला
0 Comment
▪ जेसीआई रायपुर संगवारी के 2018 के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न। ▪ गरिमामय आयोजन में जेसीआई मेंबर्स ने लिया सामाजिक उत्थान के लिए बेहतर सहभागिता का संकल्प। रायपुर स्मार्ट सिटी। जेसीआई रायपुर संगवारी के 2018 के लिए नए अध्यक्ष जेसी श्री हेमंत लहेजा बनाए गए हैं। वे 2017 के अध्यक्ष जेसी श्री सुभाष साहू का स्थान लेंगे। ज्ञात हो कि श्री लहेजा ने गत वर्ष सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को बखूबी पूरा किया, जिसके बाद उन्हें अध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। जेसीस श्री लहेजा ने गरिमामय समारोह में शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर जेसीआई के तमाम सीनियर और नवागत सदस्य मौजूद थे। जेसीआई रायपुर संगवारी-2018 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों, कार्यकारिणी और नए जेसीआई सदस्यों ने 16 दिसम्बर की शाम गरिमामय आयोजन में शपथ लिया। शपथ अधिकारी जोन-9 के पूर्व जोन अध्... Read More →