HealthNationalOtherSpecial All timeSportsState

इन बातों का रखेंगे ध्यान तो कभी नहीं होंगे ठगी के शिकार

1 Raipur Police Awareness programe E rakshak 2017

 

2 ATM card ki Important details

आपके मोबाईल पर बैंक से प्राप्त मैसेज को ध्यानपूर्वक पढ़े। मोबाईल पर
प्राप्त ओ.टी.पी. पार्सवड जो 6 अंको का होता है किसी को भी नहीं बताये।
मैसेज समझ में नहीं आने पर बैंक जाकर जानकारी प्राप्त करें।

3. One time Password Message

आज ही अपने परिवार को दें ये जरूरी जानकारी…

फर्जी बैंक अधिकारी
मैं बैंक अधिकारी बोल रहा हूं, आपका ए.टी.एम. कार्ड ब्लाक हो गया हैं।
मैं बैंक अधिकारी बोल रहा हूं, आपका बैंक खाता को आधार कार्ड से लिंक करना है।
आप अपना ए.टी.एम. कार्ड के 16 अंको का नम्बर /वैधता दिनांक/ए.टी.एम.
कार्ड के पीछे लिखे नम्बरों को बताईये।

4 Farzee Bank Officer Call Not accepted

ए.टी.एम. कार्ड नम्बर व वैधता दिनांक एवं कार्ड के पीछे नम्बर और ओटीपी
पासवर्ड बताने पर तत्काल् आप ठगी का शिकार हो जायेगें।

5 Fake Phone call

सतर्क रहें, सावधान रहे, बैंक खाता एवं एटीएम से संबंधित जानकारी किसी को
नहीं बताये। इस तरह के कॉल आने पर तत्काल अपने बैंक शाखा से सम्पर्क करें

 

6 Fake call newspaper cutting

नन्हा फोटोग्राफर, जिसने अपने प्यारे से कैमरे में कैद की बेहतरीन तस्वीरें…

 

7 Fake call newspaper cutting 8 Fake call newspaper cutting


आप हमेंशा अपना एटीएम कार्ड का पासवर्ड छुपाकर अंकित करे ताकि कोई अंजान
व्यक्ति आप का पासवर्ड न देेंखे ।

9 ATM MAchine Use Trick

 

10 ATM Info

 

11 Enter ATM pin With Secure

12 ATM Machine

1. कार्ड स्वेप मशीन का उपयोग स्वयं करें।

2. पासवर्ड छुपाकर अंकित करें।

3. कार्ड उपयोग होने के उपरांत कार्ड को उल्टा कर पुनः स्वेप करें।

 

13 ATM Card se Payment karne ka tarika

आपको मोबाईल पर लॉटरी लगने के नाम पर भी फर्जी फोन आ सकता है। ऐसे फोन
कॉल आने पर लालच में आकर अपना पैसा अज्ञात बैंक खाता में जमा न करें।
अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लॉटरी के नाम पर ठगी किया जाता है।

 

14 Farzee Lotary lagane ka jhansa 15 Farzee Lotary lagane ka jhansa

1. आप मोबाईल टॉवर लगा कर लाखों कमा सकते हैं
2. आप मोबाईल टॉवर लगाने हेतु चयनित हुये है।
3. मोबाईल टॉवर लगाने हेतु अग्रिम राषि बैंक खातों में पैसा जमा करे।
इस प्रकार का फोन कॉल फर्जी हो सकते है। झांसे में आ कर अपना पैसा अज्ञात
बैंक खाता मे जमा न करें।

16 Tower lgaane ke naam par Thagi

1. क्या आपका बीमा बंद हो गया है?
2. क्या आपको एजेन्ट बदलना है?
3. क्या आपको एजेंट ने बोनस पाइंट के रूप पैसे दिये हैं?
इस प्रकार का फोन कॉल फर्जी हो सकता है। फोन कॉल के आधार पर अपना पैसा
अज्ञात खाता में जमा नहीं करवायें। अधिक जानकारी के लिये बीमा कम्पनी में
जाकर पुछताछ करें।

17 Insuarance company ke farzee office bankar thagi

18  Insuarance company ke farzee office bankar thagi

किस अभिनेता द्वारा अभिनय किया गया है?
इन नम्बरों पर कॉल करे

केबल टी.व्ही ,समाचार पत्र या मोबाईल पर ईनामी योजना जीतने का आकर्षक
विज्ञापन आता है। फोन कॉल करने पर आप ईनाम जीत गये है और प्रारंभ में
पैसा जमा करने पर मंहगे उपहार या रूपये प्राप्त होने की बात बतायी जाती
है। इस विज्ञापनों के भरोसे में न आए एवं अपनी रकम अज्ञात बैंक खाता में
जमा न करें।

19 Face pahchano or Inaam jeeto se thagi

18  Insuarance company ke farzee office bankar thagi

इस प्रकार के बाबाओं द्वारा समस्याओं का निराकरण करने हेतु, तंत्रमंत्र,
पूजापाठ, ईलाज के नाम पर और अन्य कई प्रकार से समस्याओं का समाधान करने
हेतु पैसे लेकर पैसे लेकर फरार हो जाते है।

इस प्रकार की ठगी में ठगों द्वारा फर्जी नोटों का बंडल को देकर उसके बदले
प्रार्थी से जेवर प्राप्त कर फरार हो जाते है।

 

25 Fake Baba se Alert

क्या आपको कोई सस्ते दामों पर गहने चमकाने की सुविधा आपके घर पर ही देने
की बात कहता हैं?
तो हो जाये सावधान गहने चमकाने के नाम पर आपसे ठगी किया जा सकता है।

 

24 Jewellers Gold & Silver chamakane ke naam par thagi

 

 

 

 

23  Cheat Fund Company

क्या कोई कपंनी कम लागत में अधिक पैसे कमाने का लालच दे रहा है
या
कम समय में आपका पैसा कई गुना अधिक हो जायेगा ऐसी बाते बोल रहा है
तो हो जाईये सावधान, ऐसी कपंनी फर्जी होती हैं जो आपका पैसा लेकर कपंनी
बंद कर भाग जाते है।

 

22 Cheat Fund Company

21  Naukari lagaane ke naam par thagi

किसी पेपर में ऐसे विज्ञापन आते है कि आप कुछ पैसे बैंक खाता में जमा करा
दीजिये आपकी नौकरी तत्काल लग जायेगी । तो आप ऐसे धोखे में न आयें और
अज्ञात बैंक खाते में पैसे जमा न कराये अन्यथा आप ठगी का शिकार हो सकते
है

20 Job lagaane ke naam par thagi 30 Apke Paise ki Kare Hifaazat E Rakshak 29 Loan ke naam par thagi 28 Loan ke naam par thagi

ठगों द्वारा फर्जी ऑफिस खोल कर, कम ब्याज दर पर अधिक लोन , बिना किसी
कागज के आसानी से लोन दिलवाने हेतु फर्जी विज्ञापन प्रसारित किया जाता
हैं और प्रोसेसिंग फीस के रूप में एकाउण्ट में रकम जमा कराकर फरार हो
जाते है

27 Note ka farzee bandal dekar thagi 26 Farzee babao se sawadhan

इन्हें भी पढ़े…

नन्हा फोटोग्राफर, जिसने अपने प्यारे से कैमरे में कैद की बेहतरीन तस्वीरें…

…तो इस तरह फिर से बसा सकते हैं किसी की खुशहाल ज़िन्दगी

एक ऐसा जहाँ… हर इंसान के पास बराबर का मौका

आज ही अपने परिवार को दें ये जरूरी जानकारी…

25 दूल्हों की बारात शहर में निकली एकसाथ…

हादसे के बाद हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल…

चिश्तिया रंग में डूब गए सारे दीवाने ख्वाजा की महफ़िल में

महंगा मोबाईल खरीदना हुआ अब और भी आसान

 

Related Articles

Back to top button