NationalOtherTop News

24 घंटे, 7 आत्महत्याएं , वजह सिर्फ एक…

नोएडा । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बीते 24 घंटों में 7 लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग नोएडा के अलग-अलग इलाकों में रहते थे। पुलिस के मुताबिक, इनके सुसाइड करने की शुरुआती वजह मानसिक बीमारी निकलकर आ रही है। हालांकि, पुलिस दूसरे एंगल के हिसाब से इनकी जांच कर रही है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर गौतमबुद्ध नगर में कुल 7 लोगों ने खुदकुशी की है। सुसाइड के सभी सातों मामले नोएडा के अलग-अलग इलाकों से सामने आए हैं। पुलिस का कहना है कि कुछ मामलों में शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है। सुसाइड के सभी मामलों में मृतक किसी न किसी मानसिक परेशानी या तनाव से जूझ रहे थे।

हालांकि, पुलिस सभी एंगल पर अपनी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि कई बार सुसाइड की कॉल मिलने पर पीसीआर वैन ने जाकर लोगों को बचाया भी है। पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या करने वालों में तबरेज खान, धर्मेंद्र मिश्रा, गीता देवी, प्रकाश हलदर, पार्थवी, चंद्रा और भीम के नाम शामिल हैं।

कितना खतरनाक है मानसिक तनाव

पिछले साल जब बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड की थी, तो उसके बाद डिप्रेशन और मानसिक तनाव को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई थी। मानसिक तनाव या डिप्रेशन बहुत खतरनाक माना जाता है। हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि अगर किसी को किसी चीज का तनाव हो तो अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से बात करके इस समस्या से निजात पा सकता है।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानी WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 26 करोड़ से ज्यादा लोग किसी न किसी मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। 15 से 29 साल की उम्र के लोगों में आत्महत्या करने की दूसरी सबसे बड़ी वजह मानसिक तनाव या डिप्रेशन ही है। वहीं, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो यानी NCRB के आंकड़े बताते हैं कि 2015 से 2019 के बीच 43,907 लोगों ने मानसिक बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। अभी 2020 के आंकड़े आने बाकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button