सभी केन्द्रों में 5-5 टीकाकरण अधिकारी नियुक्त
आज गुरूवार 7 जनवरी को 12 बजे से जनपद पंचायत कार्यालयों में टीकाकरण अधिकारियों को दिया जाएगा
जगदलपुर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को रोकथाम के लिए पहले चरण के टीकाकरण के लिए 57 केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें
जगदलपुर विकासखण्ड में 7 केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में 10 केन्द्र नगरीय क्षेत्र में, बस्तर विकासखण्ड में 7 केन्द्र बकावण्ड विकासखण्ड में 8 केन्द्र, तोकापाल विकासखण्ड में 9 केन्द्र, दरभा और लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में 6-6 केन्द्र और बास्तानार विकासखण्ड में 4 केन्द्र बनाए गए हैं।
जगदलपुर विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नानगुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरनार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आड़ावाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरंदी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितिरगांव, आश्रम शाला तिरिया, बोधनी देवी नर्सिंग काॅलेज, नगरीय क्षेत्र में
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरा, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर, भगतसिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनारापारा, शासकीय हाई स्कूल हाटकचोरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेलवे काॅलोनी, शासकीय हाई स्कूल केवरामुण्ड़ा, शासकीय निर्सिंग काॅलेज जगदलपुर और आदेश्वर नर्सिंग काॅलेज, बस्तर विकासखण्ड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोटिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुण्डागांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशरपाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्तर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलचुर और कन्या आश्रम रोतमा, बकावण्ड विकासखण्ड में शासकीय हाई स्कूल बकावण्ड, माध्यमिक शाला जैबेल, शासकीय हाई स्कूल मंगनार, शासकीय हाई स्कूल करपावण्ड, माध्यमिक शाला कोलावल, शासकीय हाई स्कूल ईरिकपाल, शासकीय हाई स्कूल तारापुर, तोकापाल विकासखण्ड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोकापाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मावलीभाटा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलेपाल, शासकीय हाई स्कूल पोटानार, शासकीय कन्या आश्रम रान सरगीपाल, शासकीय हाई स्कूल मोरठपाल, डीएवी स्कूल सिंगनपुर, कस्तुरबा गांधी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिमरापाल और कन्या आश्रम शाला डिमरापाल, दरभा विकासखण्ड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरभा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेगानार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखनार, आश्रम शाला कोलेंग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चन्द्रगिरी, शासकीय हाई स्कूल ढोढरेपाल, लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में प्राथमिक/माध्यमिक शाला पटेलपारा बेलर, प्री मैट्रिक छात्रावास मारडूम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिन्ता, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एरपुण्ड, शासकीय माध्यमिक शाला अलनार और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहण्डीगुड़ा, बास्तानार विकासखण्ड में प्री मैट्रिक बालक छात्रावास किलेपाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूतनपाल, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास कापानार और माध्यमिक शाला बड़े काकलूर में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।
टीकाकरण के लिए प्रत्येक केन्द्र में 5-5 टीकाकरण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन सभी टीकाकरण अधिकारियों को 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण संबंधित विकासखण्ड के जनपद कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
Drowning in work? Let these 3 Amazing AI Tools help you create:
**Videos in minutes
**High-quality written content
**Text-to-speech in seconds
Cut down on time and focus on what matters. http://3amazingaitools.top/