Breaking News

ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.अहमद ने डॉ रुबीना को प्रदेश महासचिव बनाने की घोषणा की

ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस

छत्तीसगढ़ का पुनर्गठन

नई दिल्ली (प्रेस रिलीज़ ) ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने तिब्बी कांग्रेस छत्तीसगढ़ की तशकील की मंज़ूरी देते हुए
डॉ बी प्रकाश मूर्ति को प्रदेश अध्यक्ष एवं डॉ रुबीना अंसारी को प्रदेश महासचिव बनाने की घोषणा की।

नॉमिनेशन लेटर (डाक्टर रुबीना अंसारी)
नॉमिनेशन लेटर( डॉक्टर बी प्रकाशमूर्ति)

इस मौक़े पर ख़ुशी का इज़हार करते हुए कहा की डॉ बी मूर्ति की नेतृत्व में ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सदस्य अधिक उत्साह के साथ काम होंगे ।

डॉ रुबीना अंसारी ने पहले भी संगठन में पूरी सक्रियता से काम करते हुए देश-प्रदेश में यूनानी चिकित्सा पद्द्ति के प्रचार प्रसार के लिए मेहनत एवं ईमानदारी से सराहनीय कार्य किया है वे एक कुशल चिकित्सक हैं एवं संगठन को उनसे उम्मीदें हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि डॉ फरीदुद्दीन फारुक़ी (पूर्व अध्यक्ष ) की कमी को पूरी करना मुमकिन नहीं है, उन्होंने नये अध्यक्ष को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं।

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …