Breaking News

Amazon का ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल लाया खुशियों की आजादी

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर Amazon लाया है खुशियों की आजादी ऑफर। अमेजन पर Great Freedom Festival Sale ने धूम मचा रखी है। यह ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 6 अगस्त से 10 अगस्त तक रहेगा। तो देर किस बात की आज ही अपनी जरूरतों को पूरा करें वो भी भारी भरकम छूट के साथ।

इस सेल मे आपको कई मोबाईल, मोबाईल एक्ससेसीज, टीवी, स्मार्टफोन समेत दूसरे बड़े प्रोडक्ट पर आकर्षक छूट दिए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस फेस्टिवल सेल में अपनों बैंक डिस्काउंट भी मिलेंगे।


यदि आप एक नया मोबाईल खरीदना चाहते है। या फिर एक नया स्मार्ट टीवी तो इस सेल का लाभ जरूर उठायें। यहाँ आपको कई बड़ी कंपनियों के मोबाईल, टीवी, फ्रिज आदि पर आकर्षक ऑफर मिलेंगे।


इस सेल मे वन प्लस से लेकर रेड मी तक के टीवी पर आपको 50-60 प्रतिशत तक की छूट मिल रहे हैं।


50-inch का स्क्रीन साइज वाला अमेजन basics 4K UHD Fire टीवी को आप 27,249 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट, 20W का साउंड आउटपुट, Dolby Atmos सपोर्ट जैसे फीचर आपको मिलते हैं। साथ ही 8GB का स्टोरेज ऑप्शन भी दिया गया है।

https://amzn.to/3vGz0LC

इसके अलावा 4K रेज्योलूशन डिस्प्ले और 50-inch स्क्रीन साइज वाला वन प्लस टीवी YSeries 4k UltraHD टीवी, जिसकी कीमत 32,990 रुपये है और इसे डिस्काउंट पर 29,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।


43-inch स्क्रीन साइज वाला रेडमी का टीवी भी आप 23,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे। यह टीवी एंड्रॉयड टीवी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसी तरह कई ऑफर दिए जा रहे हैं।

About simplilife.com

Check Also

Passport बनाना है तो घर बैठे ऐसे करें Fresh Passport के लिए Apply

Passport एक अहम दस्तावेज है, किसी भी व्यक्ति को अपने देश से अन्य देश में …