Asia Cup 2022 Today IND vs PAK Match: जब पहली बार किसी वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान ने हराया था
आज शाम 7:30 बजे दुबई में खेला जाएगा इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच
Asia Cup 2022: India और Pakistan की टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज 28 अगस्त रविवार की शाम 7:30 बजे आमने-सामने होंगी। इस मैदान की खास बात यह कि ये वही मैदान है, जहां भारत और पाकिस्तान की दोनों टीमें पिछली बार आमने सामने उतरी थी। बता दें कि बीते साल T20 World Cup में 24 अक्टूबर 2021 को ग्रुप स्टेज के एक मैच में भारत-पाक के बीच मैच हुआ था। इस मैच में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। यह पहली बार था जब किसी वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत का प्रयास पिछला हिसाब बराबर करने का होगा।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ज़्यादातर दूसरी में गेंदबाजी करने वाली टीम को नमी के चलते काफी मुश्किलें होती हैं। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनती है। अगर टॉस पाकिस्तान जीतता है तो भारतीय टीम के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।
एशिया कप में Pakistan के खिलाफ 14 मैच में 8 भारत ने जीते
Asia Cup 2022 में दोनों टीमों के बीच अब तक 14 मैच खेले गए हैं। इनमें 8 मैच में भारत ने जीत हासिल की है। बाकी के 5 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। एक मैच ड्रॉ रहा।
भारत के पास संतुलित टीम, पाकिस्तान अपने ओपनर्स के भरोसे
बता दें कि Indian Team के पास बल्लेबाजी में आधे से ज्यादा एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं। इन बल्लेबाजों की खास बात यह है कि ये सभी अपने दम पर मैच जीताने का दम रखते है। बात करें अगर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की तो काफी हद तक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर सभी की निगाहें रहेंगी। पाकिस्तान को मैच जीताने के लिए इनमें से एक को लंबी पारी खेलनी होगी।
आज के मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे। वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। Test Match और One Day Cricket Match में वह पहले ही 100-100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। T20 इंटरनेशनल में अब तक वह 99 मैच खेल चुके हैं।