Breaking News

Basant Panchami 2023 : इन विशेष संदेशों से दें अपनों को बधाईयां

Basant Panchami 2023 Wishes: बसंत पंचमी का पर्व माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार आज 26 जनवरी को मनाया जा रहा है। इस दिन मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। बसंत पंचमी के इस खास मौके पर आप भी दोस्तों और रिश्तेदारों को ये खास मैसेज भेजकर बधाई दे सकते हैं।




पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग
आपके जीवन में रहे सदा वसंत के रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2023



मां सरस्वती का वरदान हो आपको
हर दिन नई मिले खुशी आपको
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

पुस्तकों का सदा साथ हो
कलम पर आपका हाथ हो
कॉपियां आपके पास हो
और पढ़ाई दिन-रात हो
जिंदगी के सभी इम्तिहान में आप पास हों।
Happy Basant Panchami 2023

मन में हरियाली सी आई
फूलों ने जब गंध उड़ाई
भागी ठंडी देर सवेर
अब ऋतू बसंत है आई।

हे शारदे मां, अज्ञानता के सागर से हमे तार दे मां
विद्या का हमको अधिकार दे मां
उजालों से हमारा संसार भर दे मां।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

आकाश की बुलंदियों पर उड़े इंसान रूपी पतंग
जब मां सरस्वती की कृपा से चढ़े ज्ञान का रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

जीवन त्याग से भर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार
पूरे परिवार का हो उद्धार।
Happy Basant Panchami 2023

Read Also: Sita Ramam Film 2022: एक ऐसी फिल्म जो छू लेगी आपका दिल

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …