रायपुर । थोक शक्कर कारोबारी करीब सात करोड़ रुपयों की ठगी का शिकार हो गया है। 2012 में व्यावसायिक लेनदेन शुरु किया और उसी विश्वास के चलते उसने आरटीजीएस के माध्यम से उसे पैसे भेज दिए लेकिन अब वह पैसे देने से इंकार कर रहा है और न ही शक्कर भेज रहा है।
परेशान होकर कारोबारी ने माना थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे से मिली जानकारी के अनुसार गुढिय़ारी निवासी आकाश पुंगलिया का डूमरतराई थोक मार्केट में सेवा ट्रेडर्स के नाम से होलसोल शक्कर का व्यवसाय है। आकाश ने सोलापुर, महाराष्ट्र की हिंगलाज इंटरप्राइजेज के संचालक हितेश मधु के साथ वर्ष 2012 में व्यापारिक लेन-देन करना शुरू किया था।
वर्ष 2016 व 2017 में दिए गए ऑर्डर को उसने पूरा नहीं किया और न ही अब वह लगभग सात करोड़ रुपये उसे भेज चुका है जिसे वह लौटा नहीं रहा है। तीन साल बीत जाने के बाद भी जब हितेश न ही शक्कर की डिलीवरी दे रहा है और न ही रकम वापसी के लिए तैयार है, तब आकाश ने माना थाने पहुंचकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
शक्कर कारोबारी ने पुलिस को बताया कि उसने विश्वास के चलते अपने एचडीएफसी बैंक खाता से हितेश मधु के सोलापुर स्थित एचडीएफसी बैंक के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से यह सोच कर 7 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए कि शायद डिलीवरी होने में थोड़ा समय लग रहा होगा और डिलीवरी होने के बाद पैसे वापस कर देगा।
हितेश लगातार शक्कर भेजने में टालमटोल करने लगा और रुपये वापस करने की बात कही तो वह आनाकानी करने लगा। आकाश की शिकायत पर पुलिस ने हितेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।