बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कुलसचिव ने लिया फैसला
रायपुर रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता हुआ देखकर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्विवद्यालय प्रबंधन ने 16 मार्च से आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी है।
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव ने विश्विवद्यालय के विभागाध्यक्षों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को बुधवार को निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में कुलसचिव ने कहा है कि आगामी निर्देश तक परीक्षाएं स्थगित की जा रही है। परीक्षा के संबंध में समय सारिणी अलग से जारी करने की बात विवि प्रबंधन ने कही है।
अतिरिक्त शुल्क के साथ भर सकेंगे परीक्षा फार्म
यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने परीक्षा तो स्थगित कर दी, लेकिन विवि परिसर में परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है। जो छात्र अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं, वे अतिरिक्त 60 रुपए जमा करके विवि परिसर में अपना परीक्षा फार्म भर सकते है। विवि में पढ़ने वाले कितने छात्रों ने परीक्षा फार्म नहीं भरा रहा? इस संबंध में विवि प्रबंधन ने विभागाध्यक्षों से जानकारी मांगी है।