AllChhattisgarh
14 से 21 तक बंद रहेगा बिलासपुर उच्च न्यायालय, देखें आदेश…

अति महत्वपूर्ण केस की ही होगी सुनवाई

बिलासपुर बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बिलासपुर कलेक्टर ने संपूर्ण जिले को कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित करते हुए 14 से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए बिलासपुर उच्च न्यायालय ने न्यायालयिक कार्यों पर उक्त अवधि के लिए स्थगन लगा दिया है। इस दौरान उच्च न्यायालय बंद रहेगा। केवल अति महत्वपूर्ण केस की ही सुनवाई होगी, वो भी वर्चुअल तरीके से। लॉक डाउन की अवधि में न्यायालय के कर्मचारी `वर्क फ्रॉम होम` की तर्ज पर काम करेंगे।
Follow Us