AllHealth

Bollywood news : आखिर क्यों अक्षय कुमार ने तोड़े अपने ही नियम

मुंबई – बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों स्कॉटलैंड में अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। कोरोना काल में ‘बेल बॉटम’ की पूरी टीम इस वक़्त स्कॉटलैंड पर मौजूद है जहां स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल में फिल्म को शूट किया जा रहा है। वहीं अब फिल्म के सेट से अक्षय कुमार से जुड़ी ख़ास खबर सामने आई हैं।

उनके फैंस को ये बात मालूम है कि अक्षय कुमार अपने नियमों और उसूलों के काफी पक्के हैं। चाहे बड़े से बड़े फिल्म का प्रोजेक्ट क्यों ना हो, अक्षय अपने नियमों से समझौता नहीं करते। मगर इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला है। फिल्म ‘बेलबॉटम’ के लिए अक्षय ने एक शिफ्ट में काम करने का अपना पुराना नियम तोड़ दिया है। सबसे ख़ास बात तो यह है कि अक्षय यह नियम पिछले 18 साल से निभाते आ रहे थे।

आश्चर्य है की अक्षय ने यह फैसला ‘बेलबॉटम’ के मेकर्स को होने वाले बड़े घाटे से बचाने के लिए लिया है।

बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं। साल में 5 से 6 फिल्में निपटाने वाले अक्षय कुमार सालभर काम करते हैं, लेकिन वह फिल्म करने से पहले ही यह शर्त सामने रखते हैं कि वह एक दिन में केवल 8 घंटे ही काम करेंगे, लेकिन ‘बेलबॉटम’ के लिए अक्षय ने अपना यह 18 साल पूरा नियम तोड़ दिया है और अब वह लगातार दो शिफ्ट में काम कर रहे हैं।

अक्षय के इस फैसले पर फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी भी काफी खुश हैं। जैकी भगनानी ने अक्षय कुमार को ऐसा अभिनेता बताया है जो कि सभी के भलाई के बारे में सोचते हैं।

जानकारी के अनुसार ‘बेलबॉटम’ की टीम स्कॉटलैंड पहुंचते ही सभी को निर्देश अनुसार 14 दिन के लिये क्वॉरेंटाइन होना पड़ा था। जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग शुरू होने में 14 दिन की देरी हुई और अब उस नुकसान की भरपाई करने के लिए अक्षय ने यह एहम फैसला लिया, ताकि फिल्म की शूटिंग बिना किसी रुकावट के फास्ट ट्रैक में पूरी हो सके । वही बता दे ‘बेलबॉटम’ की पूरी टीम, स्कॉटलैंड की लोकल टीम के साथ 14 घंटे की डबल शिफ्ट में काम कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button