नई दिल्ली दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग का गैलेक्सी ए22 5G हैंडसेट लगातार चर्चा में है। माना जा रहा है कि यह कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा। हाल ही में इस फोन को लेकर रिपोर्ट सामने आई है।
जिसके अनुसार इस स्मार्टफोन को 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को लेकर लगातार जानकारी सामने आ चुकी हैं। हालिया रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी ए 22 5G की कीमत से जुड़इस स्मार्टफोन को अप्रैल 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए 22 5G को KRW 200,000 यानि करीब 13,300 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि इससे पहले 2021 के पहली तिमाही में कंपनी सैमसंग गैलेक्सी ए 32 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो कि सैमसंग गैलेक्सी ए 22 5G का ही उच्च वेरिएंट होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए 22 5G 6.39 इंच का एमोलेड एचडी+ डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। हालांकि इसके रियर कैमरा सेंसर्स की कोई जानकारी नहीं मिली है।
यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में Dimensity 720 5G चिपसेट दिया जा सकता है।