ChhattisgarhHealthIndiaJob Info - Exam

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया रायपुर ब्रांच की नई समिति गठित

रायपुर। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के रायपुर ब्रांच की नई कमेटी का गठन किया गया है। इसमें चेयरमैन सीए सीपी भाटिया को चुना गया। वहीं वाइस चेयरमैन सीए सुरेश अग्रवाल, सेके्रटरी सीए बजरंग अग्रवाल, ट्रेजरर सीए रवि ग्वालिन, सीआइसीएएसए चेयरमैन सीए रिद्धी जैन, एक्सिक्यूटिव मेंबर सीए अमिताभ दुबे, सीए किशोर बराडिया को नियुक्त किया गया।

institute of charted accountent of india ca samiti raipur branch

ट्रेजरर सीए रवि ग्वालिन ने बताया कि कार्यक्रम में बहुत सारे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिसमें सीएम बंकिम शुक्ला, अंकुश गोलेछा, डिंपल वर्ल्यानी, राजेश राठी, प्रफुल्ल पेंडसे, साक्षी गोपाल अग्रवाल, विकास शाह, विनय शर्मा, ब सुब्रायमन, आशुतोष श्रीवास्तव, सिद्धार्थ पारख, डॉ आरके अग्रवाल, इंदरप्रीत कौर, अमृता व्यास, संजना सलूजा, सृष्टि डागा, प्रतीक बचावल, दीपिका नथआनी, मोहित अग्रवाल, आशीष गुप्ता शामिल रहे।

 

ट्रेजरर सीए रवि ग्वालिन & सचिव सीए बजरंग अग्रवाल ने बताया कि कमेटी का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए है, जिसमें कुल सात मेंबर्स चुने गए। वर्तमान चेयरमैन का कार्यकाल एक साल का रहेगा। इसके बाद इन्हीं सात मेंबर्स में से नए चेयरमैन नियुक्त किए जाएंगे। चुनाव अधिकारी रीजनल काउंसिल के मेंबर सीए शशिकांत चंद्राकर थे, वर्तमान में भी हैं। चुनाव के लिए नामांकन मंगाए थे, जिसमें 12 ने आवेदन किया और उसमें से दो नामांकन निरस्त हुआ। इस प्रकार 10 लोगों का आवेदन स्वीकार हुआ। इसके बाद तीन सदस्यों ने अपने नाम वापसी ले लिए। नियमानुसार केवल सात लोगों की ही कार्यकारिणी बन सकती है, अत: बिना किसी चुनाव के सात लोग चुन लिए गए । चार्ज हैंडओवर का कार्यक्रम जेल रोड स्थित होटल सेलिब्रेशन में रखा गया था, जिसमें रायपुर में सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिकांत चंद्राकर जी ने की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सीए जीएस अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, पूर्व सचिव योगेश पुरोहित, राजेश राठी, विनोद केसवानी, जितेंद्र खनूजा, मदन उपाध्याय, अमित चिमनानी, विकास गोलछा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant