रायपुर। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के रायपुर ब्रांच की नई कमेटी का गठन किया गया है। इसमें चेयरमैन सीए सीपी भाटिया को चुना गया। वहीं वाइस चेयरमैन सीए सुरेश अग्रवाल, सेके्रटरी सीए बजरंग अग्रवाल, ट्रेजरर सीए रवि ग्वालिन, सीआइसीएएसए चेयरमैन सीए रिद्धी जैन, एक्सिक्यूटिव मेंबर सीए अमिताभ दुबे, सीए किशोर बराडिया को नियुक्त किया गया।
ट्रेजरर सीए रवि ग्वालिन ने बताया कि कार्यक्रम में बहुत सारे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिसमें सीएम बंकिम शुक्ला, अंकुश गोलेछा, डिंपल वर्ल्यानी, राजेश राठी, प्रफुल्ल पेंडसे, साक्षी गोपाल अग्रवाल, विकास शाह, विनय शर्मा, ब सुब्रायमन, आशुतोष श्रीवास्तव, सिद्धार्थ पारख, डॉ आरके अग्रवाल, इंदरप्रीत कौर, अमृता व्यास, संजना सलूजा, सृष्टि डागा, प्रतीक बचावल, दीपिका नथआनी, मोहित अग्रवाल, आशीष गुप्ता शामिल रहे।