Breaking News

Chhattisgarh news: सी ए स्टूडेंट नेशनल कांफ्रेंस, छात्रों के महाकुंभ का आयोजन रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में

रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रायपुर, भिलाई और बिलासपुर शाखा मिलकर कर रहें हैं स्टूडेंट्स नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन 5 और 6 अगस्त को छात्रों के इस महाकुंभ का आयोजन रायपुर शहर के दिन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होने जा रहा है। प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में होंगे उपस्थित।

मुख्य वक्ता और विशिष्ठ अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम एक्टिंग मुख्य न्यायधीश और गुवाहाटी हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायधीश रहे रमेश गर्ग दोनो दिन उपस्थित रहेंगे

1500 से ज्यादा छात्र के उपस्थित रहने की उम्मीद, अभी तक 1300 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कि रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर शाखा ने मिलकर स्टूडेंट्स नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन करने जा रही है।

रायपुर शाखा के अध्यक्ष रवि ग्वालानी, स्टूडेंट्स विंग की अध्यक्ष रश्मि भांगला, सचिव विकास गोलछा ने बताया कि 05 एवम 06 अगस्त को रायपुर शहर के साइंस कॉलेज स्थित दिन दयाल उपाधाय्य ऑडिटोरियम में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से छात्र एकत्रित होंगे, जिसमें पेपर प्रेजेंटेशन देने पूरे देश भर से चयनित छात्र आएंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी उपस्थित होंगे एवम छात्रों को संबोधित करेंगे।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत तलाती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि एवम मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम एक्टिंग चीफ जस्टिस रमेश गर्ग जी शिरकत करेंगे।

ऐसा पहली बार होगा कि प्रदेश के मुखिया एवम छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम एक्टिंग चीफ जस्टिस एक साथ मंच साझा करेंगे। इस कांफ्रेंस में ज्ञान का गंगा बहेगी, सीए समुदाय की जानी मानी हस्ती जय छेरा जो की मूलतः सूरत शहर से हैं, विजय सारदा जो की पुणे से हैं, दयानिवास शर्मा मूलतः हैदराबाद से हैं, मंगेश किनरे मुंबई से, केमिशा सोनी इंदौर से, अभय छाजेड़ भोपाल से, किशोर बरडिया रायपुर, मनीषा बियानी रांची से,रिद्धि जैन रायपुर, राहुल बत्रा भिलाई से बतौर वक्ता इस अयोजन में आएंगे।

पूरे भारत में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले AIR 1 रहे भ्रमर जैन भी कार्यक्रम में शामिल होंगें एवम बच्चों को एग्जाम पास करने के टिप्स देंगे।

आयोजन में इनकम टैक्स, ऑडिट, अकाउंटिंग, नवीन उद्योग की स्थापना, जीएसटी, अंतरराष्ट्रीय अकाउंटिंग, कॉस्ट एवम फाइनेंस, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, आदि विषयों पर वक्ता एवम पेपर प्रेजेंटर्स अपनी बात रखेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी मंत्री, रायपुर शहर के सभी विधायक, प्रदेश के निगम एवम मंडल अध्यक्ष को भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है।

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …