रायपुर अखिल भारतीय ग्राहक जागरूकता संगठन की ओर से पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन कालेज में उपभोक्ता के अधिकार और जागरूकता विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। अमित वर्मा ने कहा की आनलाइन के जमाने में ठगी के केस बढ़ गए है।
आनलाइन खरीदी करते समय व्यक्ति ठगी का शिकार हो रहा है। न्याय पाने के लिए कार्यालय के चक्कर काटते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ठगी से न्याय पाने के लिए ग्राहकों के पास आरटीआइ, आरटीई के अलावा आरटीआर और आरटीसी जैसे अधिकार भी है। जिसकी सहायता लेकर ग्राहक कार्यालय के चक्कर काटने से बच जाएगा।
दिनकर सबनीस ने कहा कि आनलाइन के जमाने में सामान्य ग्राहक जिनको जानकारी नहीं होती उन ग्राहकों के लिए अखिल भारतीय ग्राहक संगठन 1974 लगातार जागरूकता का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर डा. अमित अग्रवाल ने छात्रों को आनलाइन खरीदी के समय सतर्क रहने की सलाह दी। प्राचार्य डा. यूलेंद्र राजपूत ने भी छात्रों को आनलाइन खरीदी से बचने के उपाय बताए और कहा कि सामान खरीदने से पहले उसकी सामान्य खोजबीन कर ही सामान खरीदना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन आभार मोहम्मद रफीक खान ने किया और महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण भी शामिल हुए।