AllChhattisgarhEducationalIndia

Educational : जारी हुई सीबीएसई 10वीं-12वीं की डेटशीट

4 मई से शुरू होंगे एग्जाम्स

नई दिल्ली सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से 10th-12th की बोर्ड परीक्षा 2021 डेटशीट जारी कर दी है।

श‍िक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से कहा क‍ि मुझे भरोसा है कि आप बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होंगे। हमने पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया था कि 4 मई से एग्‍जाम होंगे, आपके पास तैयारी का समय भी मिल गया है। मुझे आशा है कि आप समय का सही उपयोग कर भी रहे होंगे।

निशंक ने कहा क‍ि सहोदय की सेमिनार में मैंने कहा था कि दो फरवरी से हम विषयवार आपको डेटशीट उपलब्‍ध करा सकें। इसमें कोश‍िश की गई है कि विषयवार समय का अंतर हो तो आप अच्‍छे से तैयारी कर सकें। मेरा हमेशा ध्‍यान रहता है क‍ि बच्‍चे किसी तरह मानसिक तनाव का सामना न करें। उन्‍होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

Show More

Related Articles

Back to top button