HealthNationalOtherState

दिल को जीत लेने वाला गाना दीवाना होगे….

रायपुर। छत्तीसगढ़ी गानों की श्रृंखला में एक और दिल को जीत लेने वाला गाना दीवाना होगे….  छत्तीसगढ़वासियों की बीच बहुत जल्द ही धमाल मचाने को बेताब है। इस वीडियो सॉन्ग में मुख्य अदाकार राजधानी रायपुर के श्याम साहू और श्रेया। इनके साथ सहयोगियों ने भी काफी मेहनत की है।

shyam video song pic 8

इसके पहले भी एमएम स्टूडियो कोरबा ने बेहद पसंद किए जाने वाले वीडियो सॉन्ग छत्तीसगढ़ वासियों के लिए ला चुके हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और खूब सराहना की।

 

shyam video song pic 2

श्याम साहू और श्रेया

श्याम साहू से सिम्पली लाइफ की खास बातचीत में हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि इस फील्ड में मुझे एमएम स्टूडियो के डायरेक्टर करन और बबलू व विशेष सहयोगी राम साहू ने पहली दफा आने का मौका दिया, जिसके बाद दर्शकों के प्यार और सहयोग से आज हम लगातार नए और बेहद ही पसंद किए जाने वाले सॉन्ग लोगों के बीच ला रहे हैं।

shyam video song pic 7

दीवाना होगे… आगामी दिसंबर 2018 में लोगों के बीच आएगी। इसे गाया है गीतकार दशरथ मंझवार ने अपनी मनमोहक आवाज में, जिनकी आवाज का हर कोई कायल है।

shyam video song pic 6

श्याम साहू

मो.न. 8817345773

 

shyam video song pic 1

 

shyam video song pic 5

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button