AllChhattisgarh

लॉकडाउन की घोषणा से राजधानी की सड़कों में उमड़ी भीड़…

कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, दुकानों में लंबी कतार…

रायपुर रायपुर में टोटल लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए निकल पड़े। सब्जी, दूध और किराना की दुकान पर लंबी लाइनें देखी गई। सैकड़ों की संख्या में नागरिक और ग्रामीण आवश्यक वस्तुओं जैसे किराना दुकानों और मेडिकल स्टोर पर जुट गए।

शहर में कार से लेकर मोटरसाइकिल तक की कतार लग गई है। जनता का कहना है, कि लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले 4 से 5 दिनों का समय देना चाहिए था। लेकिन अचानक लॉकडाउन करने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।

सोशल डिस्टेंसिंग की उडी धज्जियां

लॉकडाउन की घोषणा होते ही लोग ऐसे ही सामान लेने बाजारों में टूट पड़े। इस दौरान न तो मास्क और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है, जो भयावह है।
बता दें कि रायपुर में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह लॉकडाउन 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक यानी कुल 10 दिनों तक लागू रहेगा।

वही कल राज्य में मंगलवार को यहां 9,921 नए मामले सामने आए जबकि 53 लोगों की जान गई। अब तक राज्य में कोरोना के 3,86,269 मामले सामने आ चुके हैं और 4,416 लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल 52,445 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant