
रायपुर के एयरपोर्ट के पास एक भवन में ३ और ४ अगस्त को चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के राष्ट्रीय सम्मेलन ” उद्गम ” होने जा रहा है जिसमें देश भर के चार्टर्ड एकाउंटेंट शामिल होने जा रहे है , इन दो दिनों में *राष्ट्रीय स्तर के व्याख्याता* वर्तमान परिदृश्य के सबसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, कानून की जानकारी देंगे और उपस्थित सदस्यों में प्रश्नों का उत्तर देते हुए समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करेंगे ।सभी विषय आज के लिए प्रासंगिक है और इसके लिए अपडेट होना अत्यंत आवश्यक है।

मुख्य रूप से विषय है
जी एस टी के तहत वैल्यूएशन रूल,
जी एस टी ऑडिट एंड जी एस टी एनुअल रिटर्न,
इन्सॉल्वेंसी और बैंककरप्सी कोड अधिनियम,
अर्थशोधन निवारण अधिनियम 2002,
मौजूदा परस्थिति में साइबर फ्रॉड में सी ए प्रोफेशन के लिए अवसर,
बेनामी एक्ट
रियल इस्टेट के लिए RERA के पालन में जी एस टी के तहत समस्याएं
कार्यक्रम मीडिया प्रभारी योगेश पुरोहित, ब्रांच मीडिया प्रभारी व कोषाध्यक्ष रवि ग्वालानी, सचिव बजरंग अग्रवाल एवं रायपुर शाखा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश भाटिया ने संयुक्त रूप से बताया कि उपरोक्त आयोजनभारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (CIRC) की रायपुर शाखा द्वारा 3 अगस्त (शनिवार) और 4 अगस्त (रविवार) को भिलाई एवम् बिलासपुर शाखा के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री महामहिम श्री भूपेश बघेल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे और छत्तीसगढ़ के श्री विवेक ढांड -रेरा चेयरमैन, श्री दुर्गेश माधव अवस्थी- पुलिस महानिदेशक, श्री प्रमोद कुमार अग्रवाल-प्रिंसिपल कमिश्नर सेंट्रल जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज और श्री एस.एस.बी.राय मुख्य आयकर आयुक्त सम्मिलित होंगे।
भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) की स्थापना वर्ष 1949 में संसद के एक अधिनियम के तहत की गई थी। इसकी पाँच क्षेत्रीय परिषदें हैं, पूरे देश में 128 शाखाएँ और विदेशों में 21 अध्याय हैं। ICAI दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा लेखा निकाय है जिसमें 1, 97,000 से अधिक सदस्य और 10,00,000 सक्रिय छात्र हैं।
आईसीएआई देश का एकमात्र पेशेवर निकाय है जिसने संस्थान के सभी सदस्यों के लिए सतत व्यावसायिक शिक्षा को अनिवार्य बना दिया है।
रायपुर ब्रांच
Follow Us