छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की होने वाली सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी एक जनवरी से शुरू होगी।पुलिस मुख्यालय की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद पहली भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है।
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक (बैण्ड), आरक्षक (श्वान दल) सहायक प्लाटून कमांडर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग), लैब टेक्निशियन, फार्मासिष्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कंपाउंडर, ड्रेसर जैसे 133 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अक्टूबर में विज्ञापन निकाला गया था।
20 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होना था, लेकिन प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण आवेदन शुरू नहीं हो पाए थे। अभ्यर्थी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर 15 फरवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बीएड प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन 20 जनवरी तक
रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से बीएड प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए आज यानी एक जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
विश्वविद्यालय की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक एटीकेटी और प्रथम सेमेस्टर के छात्र एक जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके बाद विलंब शुल्क के साथ 20 जनवरी तक आवेदन करने का मौका दिया जाएगा।नियमित छात्रों के लिए 1190 रुपये और एटीकेटी छात्रों को 765 रुपये शुल्क रखा गया है।
सिविल जज 48 पदों के लिए साक्षात्कार 2 जनवरी से
साक्षात्कार से एक दिन पहले दस्तावेज सत्यापन करवाना जरूरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल जज(व्यवहार न्यायाधीश) भर्ती के लिए दो जनवरी से साक्षात्कार लिए जाएंगे। आयोग ने साक्षात्कार से संबंधित समय-सारणी जारी कर दिया है। चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार दो चरणों में होंगे।
पहले चरण के साक्षात्कार दो से पांच जनवरी और दूसरे चरण के आठ से 11 जनवरी के बीच आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार से पहले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन करवाना अनिवार्य है। दस्तावेज सत्यापन नहीं करवाने अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए मौका नहीं दिया जाएगा।
साक्षात्कार से एक दिन पहले सुबह 10 से दोपहर एक बजे और दोपहर दो से पांच बजे तक दत्सावेज सत्यापन करवाने का समय निर्धारित किया गया है। साक्षात्कार सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोग कार्यालय में होगा। सिविल जज के 48 पदों के लिए जून में परीक्षा ली गई थी।
परीक्षा परिणाम अगस्त महीने में जारी किए गए। प्राप्त अंको के आधार पर 152 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चिन्हित किया गया है।