धमतरी विकासखण्ड धमतरी के ग्राम छाती में 15 मृत मुर्गियों में एवियन इन्फ्लूएंजा (एच-5 एन-1) की जांच के बाद धनात्मक रिपोर्ट मिली है। इसके मद्देनजर प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने ग्राम छाती के एक किलोमीटर की परिधि को इन्फेक्टेड जोन और एक से 10 किलोमीटर को सर्विलेंस जोन घोषित किया है।
उन्होंने इन्फेक्टेड जोन के सभी कुक्कुट पक्षियों को मारने के लिए आदेशित किया है। जिला दण्डाधिकारी ने सर्विलांस जोन में पोल्ट्री उत्पादों की खरीदी-बिक्री एवं आवाजाही को पूर्णतः प्रतिबंधित किया है।