Chhattisgarh news : कलेक्टर का आह्वान, विद्यार्थियों के लिए बना वरदान
खरसिया के 15 छात्र-छात्राओं को मिला एंड्राइड मोबाइल
रायगढ़ शिक्षा का दान सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। वहीं रायगढ़ कलेक्टर भीमसिंह के अभियान `एक मोबाइल का दान, शिक्षा के लिए वरदान` के तहत उन जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के हाथों में एंड्राइड मोबाइल पहुंच रहा है, जिन्हें पढ़ने की लगन तो है, परंतु परिस्थितियां आड़े आती हैं।
संक्रमण काल में सतत जारी ऑनलाइन स्टडी के लिए एंड्राइड मोबाइल पहली जरूरत बना हुआ है।
वहीं कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं जहां नेटवर्क तो है, परंतु प्रत्येक विद्यार्थी के पास मोबाइल उपलब्ध नहीं है। इन विषम परिस्थितियों को समझते हुए संवेदनशील जिलाधीश भीमसिंह ने प्रत्येक अधिकारी तथा जनमानस से एक मोबाइल दान करने का आह्वान किया है। वहीं यह अभियान व्यापक रूप से फल-फूल फूल रहा है।
बीआरसीसी प्रदीप साहू ने बताया कि प्रत्येक विकास खंड से सूची बनाकर जिलाधिकारी को भेजी गई है। वहीं कलेक्टर के द्वारा कलेक्टेड मोबाइल विद्यार्थियों के लिए भेजे जा रहे हैं।
ऐसे में गुरुवार को खरसिया विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव के 15 छात्र-छात्राओं को एसडीएम गिरीश रामटेके के हाथों एंड्राइड मोबाइल दिए गए। इस अवसर पर बीईओ तथा बीआरसीसी प्रदीपकुमार साहू, एमडीएम नोडल अधिकारी गुलाबसिंह कंवर, प्रिंसिपल जी.एस तिवारी, शिक्षक लाभेश दर्शन तथा संकुल समन्वयक भोलाशंकर पटेल उपस्थित रहे।
अधिकारी निभा रहे दायित्व :
सामाजिक एवं सामयिक दायित्व निभाते हुए शिक्षा के लिए एंड्राइड मोबाइल दान करने हेतु खरसिया एसडीएम गिरीश रामटेके, सीईओ आर.डी साहू, बीआरसीसी प्रदीप साहू, परियोजना प्रभारी पुनीता दर्शन सहित अन्य अधिकारी आगे आए हैं। सामयिक जरूरतों को लेकर कलेक्टर भीमसिंह के द्वारा किया गया आह्वान `एक मोबाइल का दान शिक्षा के लिए वरदान` अनेकों विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहा है।