AllChhattisgarhIndiaSocial Media

Chhattisgarh news : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रथम रायपुर आगमन के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी आयोजन

संस्कृति मंत्री श्री भगत ने स्वच्छताकर्मियों एवं कुष्ठ रोगियों की सेवा करने वालों को 
किया सम्मानित

संस्कृति संचालनालय के सभागार में महात्मा गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने 20 दिसम्बर 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रथम रायपुर आगमन के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित शताब्दी समारोह में स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया।

इस मौके पर उन्होंने कुष्ठ रोगियों की सेवा तथा कुष्ठ उन्मूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

श्री भगत ने संस्कृति संचालनालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और गांधी जी के रायपुर आगमन संबंधी छायाचित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य गीत से हुआ।

शताब्दी वर्ष समारोह में पद्म श्री डॉ. भारती बन्धु द्वारा महात्मा गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुराधा दुबे एवं आभार प्रदर्शन संस्कृति संचालक श्री विवेक आचार्य द्वारा किया गया। 

Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant