AllChhattisgarh

Chhattisgarh news डीईओ से मिलने पहुंचे मान्यता ख़त्म होने वाले स्कूल प्रबंधकों को कोई राहत नहीं

रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने रायपुर के 240 स्कूलों की मान्यता ख़त्म कर दी है। इस कार्रवाई से नाराज छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के बैनर तले प्राइवेट स्कूल प्रबंधक डीईओ के तफ्तर पहुंचे।

स्कूल प्रबंधकों ने इस कार्रवाई को असंवैधानिक और निजी स्कूलों को बदनाम करने का साज़िश बताया है। स्कूलों पर किए गए कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए मान्यता समाप्त करने के आदेश को रद्द करने की मांग की है।
जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने बताया कि लगातार सूचना, नोटिस, नोडल अफसरों की नियुक्ति और ट्रेनिंग देने के बावजूद निजी स्कूलों में फ़ीस निर्धारण समिति का गठन नहीं किया। आगामी वर्ष की भर्ती प्रक्रिया जारी था।

इन स्कूलों की मनमानी की शिकायत लगातार मिल रही थी। कई बार नोटिस जारी किया जा चुका था। इसलिए निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं होने के बाद कार्रवाई की गई। इसके साथ ही स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की तमाम डिटेल और आवश्यक दस्तावेज़ स्थानीय ब्लॉक कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिए गए है।

उन्होंने बताया कि आगे अब जिन स्कूलों को मान्यता समाप्त की गई है, वहां के बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए 15 दिन के भीतर आस-पास के स्कूलों में उनको दाखिला दिलाया जाएगा। किसी भी बच्चे का भविष्य ख़राब नहीं होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button