रायपुर छत्तीसगढ़ के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मंगलवार की शाम मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि जल्द ही राज्य के सभी जिलों में आक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के इस प्रयास को केन्द्र सरकार ने भी सराहना की है।
छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल को केन्द्र सरकार द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले अब ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे है। इसके लिए राज्य सरकार ने पूरी व्यस्था की है। ग्रामीण क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य सर्वे कराया जा रहा है। इस सर्वे में कोरोना के साथ ही अन्य बीमारियों के बारे में भी सर्वेक्षण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि राज्य में जल्द ही लोगों को रक्त की जांच की भी निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बस्तर क्षेत्र में मलेरिया के मामलों में कमी लाये जाने के लिए किये जा रहे सरकार के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस्तर को मलेरिया मुक्त बनाये जाने की दिशा में कदम आगे बढ़ रहे हैं। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगा