रायपुर । छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोरोना आज विकराल रूप ले चुका है। प्रदेश में प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं। राज्य की कांग्रेस सरकार इलाज के लिए नित सुविधाओं में वृद्धि कर रही है। ऐसी कर्म में प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल जनता को सुविधा देने राजधानी से लगे नरदहा स्थित काइट कॉलेज में 200 बिस्तर और शहर के रमेश सेवा सदन, भीमसेन भवन के पास 150 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर जल्द शुरू करने की तैयारी में है।
पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने वीएनएस से विशेष चर्चा में बताया कि यह सुविधा राजधानीवासियों को 15 अप्रैल से मिलने लगेगी।
उल्लेखनीय है कि सत्ता के दौरान भी बड़ा मंत्रालय सम्भालने वाले रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल लगातार प्रदेश और क्षेत्र की जनता के संपर्क में बने रहते थे, साथ ही आज जब वे विपक्ष में हैं तब भी प्रदेश व क्षेत्र की जनता से निरंतर संपर्क में बने हुए हैं। इसी का नतीजा है बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश के पहले विधायक हैं, जो अपनी जिम्मेदारी पर कोविड केअर सेंटर की सुविधा जनता को जल्द समर्पित करने की तैयारी में हैं।
यही कारण है आज भी बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश की जनता के दिल में राज करते हैं। लोकतंत्र में भले ही वे विपक्ष में हों पर जनता के दिल में बृजमोहन अग्रवाल का ही राज है।
Tags Chhattisgarh news Commendable efforts of former minister Brijmohan Agrawal facility of 350 bed covid care center in the capital soon hindi news
Check Also
Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार
आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …