Breaking News

ईडी की जांच खत्म होने पर जमकर बरसे देवेंद्र यादव, कार्यकर्ताओं ने उठा लिया गोद में

दुर्ग/ भिलाई भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के बंगले पर छापामारी करने वाली ईडी की टीम देर रात डेढ़ बजे विधायक निवास से बाहर निकली। इसके साथ ही विधायक देवेन्द्र यादव के घर से बाहर निकलते ही देखो-देखो कौन आया, शेर आया-शेर आया का नारा गूंजने लगा।

निवास पर सुबह से डटे हजारों की भीड़ में समर्थकों ने विधायक को कंधे बिठाकर लगातार जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान जहां कार्यवाही पूरी कर रवाना हो रहे ईडी के अफसरों के चेहरों पर मायूसी दिखी वहीं विधायक देवेन्द्र यादव के चेहरे पर जीत की चमक नजर आई।

विधायक देवेन्द्र यादव के बाहर निकलते ही हजारों की तादाद में उनके निवास के बाहर जमे समर्थकों ने उन्हें कंधे पर बिठा लिया। देवेन्द्र यादव जिंदाबाद के नारों से सेक्टर-5 का पूरा इलाका गूंज उठा।

इस मौके पर विधायक देवेन्द्र यादव ने ईडी व केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बौखला कर कांग्रेस को डराने की कोशिश की जा रही है।

गौरतलब रहे कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी के दो विधायक व अन्य नेताओं के घर पर ईडी ने छापामारी की थी।

इस दौरान भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर-5 स्थित निवास व हाउसिंग बोर्ड स्थित उनके भाई धर्मेन्द्र यादव के निवास पर ईडी ने छापामारा। सुबह से पहुंची टीम देर रात तक दोनों जगह पर डटी रही।

रात तकरीबन 11 बजे ईडी की टीम ने धर्मेन्द्र यादव के निवास पर कार्रवाई पूरी की। इसके बाद वहां की टीम भी विधायक देवेन्द्र यादव के बंगले पर पहुंच गई। यहां से दोनों टीमें रात डेढ़ बजे बाहर निकली। सुरक्षा के लिए ईडी ने एक बस भरकर फोर्स को बुलवाया था।

हालांकि विधायक के समर्थकों ने केवल नारेबाजी की। इसके बाद यहां से ईडी की टीम वापस चली गई। दिनभर ईडी ने कई दस्तावेज जांचे। बाहर निकलते समय ईडी क अफसरों के चेहरों पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी।

सीना ठोककर किया विजयी इशारा

ईडी के अफसरों के जाने के बाद जैसे ही विधायक देवेन्द्र यादव बाहर निकले समर्थकों ने उन्हें कंधे पर बिठा लिया। इस दौरान विधायक के चेहरे पर जीत की खुशी दिख रही थी। इसका उन्होंने सीना ठोककर इज़हार भी किया। इसके साथ ही बाहर उनके समर्थन में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सच कभी हार नहीं सकता। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को डराने का प्रयास कर रही है।

कांग्रेस के रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में भी खलल डालने का यह प्रयास है। लेकिन यह नहीं जानते कि कांग्रेस पार्टी ने कभी डरना नहीं सीखा। विधायक देवेन्द्र यादव ने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से डर गई है। वहीं प्रदेश में होने जा रहे कांग्रेस के महाअधिवेशन के पहले ईडी को भेजकर महौल खराब करने का प्रयास कर रही है।

चलता रहा हनुमान चालीसा का पाठ

इससे पहले ईडी की कार्रवाई के दौरान सोमवार को दिनभर समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। हजारों की संख्या में समर्थकों ने विधायक निवास के सामने डेरा डाल दिया। दिनभर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ  नारेबाजी की और उन्हें सद्बुद्धि देने के लिए हवन भी किया।

यहीं नहीं समर्थकों ने यह तय कर लिया था कि जब तक ईडी की टीम बाहर नहीं निकलती वे भी यहीं डटे रहेंगे। रात को गद्दे व तकिए भी टेंट के नीचे लगा दिए गए। समर्थकों ने आग जलाकर यहां भजन गए और हनुमान चालीसा का पाठ किया।

देर रात जब ईडी की टीम विधायक निवास से बाहर निकली तो यहां जश्न का माहौल था। सभी समर्थकों ने विधायक देवेन्द्र यादव को कंदे पर उठाकर जिंदाबाद के नारे लगाए।

प्रदेश भर से पहुंचे समर्थक

ईडी के छापे की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही विधायक देवेन्द्र यादव के चाहने वाले उनके सेक्टर 5 निवास की ओर रुख करने लगे। देखते ही देखते विधायक निवास पर हजारों की भीड़ जुट गई।

इस भीड़ में भिलाई, दुर्ग ही नहीं बल्कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कोने-कोने के कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे।

मन्नान गफ्फार खान

प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय भी रात को अपनी अपनी टीम के साथ विधायक निवास पहुंच गए थे।

प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी विधायक देवेन्द्र यादव के निवास पर देर रात तक डटे रहे।

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …