AllChhattisgarhEducational

सृजन माला पुस्तिका पाकर खुश हुए जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी

Raipur : सृजन विकासखंड प्राथमिक पी एल सी (शहरी) द्वारा निर्मित बिग बुक के मुद्रित संस्करण सृजन माला पुस्तिका की प्रति जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी आदरणीय श्री पटले जी को भेंट की गई । इस पर खुशी का इजहार करते हुए श्री पटले सर द्वारा सृजन माला पुस्तिका के निर्माण के लिए सभी पी एल सी सदस्यों को बधाई औऱ शुभकामनाएं दी गई।

इस सुअवसर पर सहायक परियोजना समन्वयक श्री अरुण शर्मा जी भी उपस्थित रहे। साथ ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी चर्चा की गई। श्री शर्मा सर द्वारा इस संबंध में बहुत सी जानकारी प्रदान की गई। श्री खेल सिंह नायक सर की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।


विकासखंड शहरी स्त्रोत समन्वयक श्री शिरीष तिवारी जी के दिशा निर्देश में सृजन माला पुस्तिका का निर्माण किया गया ।

इस सुअवसर पर विकासखंड प्राथमिक पी एल सी सदस्य, डॉ शिप्रा बेग , अनुपमा पांडे, सुचिता साहू , अंकिता तिवारी, नंदिनी वर्मा, हसरत इरफान, राखी शर्मा, गायत्री जांगड़े, विजिया शर्मा, बरखा शर्मा, और महेंद्र चंद्राकर उपस्थित रहे । श्री पटले सर को आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर तुलसी का पौधा और तिल, गजक भेंट की गई।

Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant