AllChhattisgarh
Chhattisgarh news : नागरिको के सुविधा के लिये शमशान घाट का सौन्दयीकरण, जीर्णोधार हेतु भूमि पूजन

संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम 49 के विधायक विकास उपाध्याय आज दिनांक 28.05.2021 को सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में दिशा कालेज के बाजू में शमशान घाट का भूमि पूजन किया, जिसके अंतगर्त शमशान घाट को सौन्दर्यीकरण, जीर्णोधार किया जावेगा।
विकास उपाध्याय ने कहा कि उनके आग्रह पर इस शमशान घाट को हीरा ग्रुप द्वारा जीर्णोधार किया जा रहा है जिसमें गार्डर्निग, वाटर कुलर, बैठने के लिये समुचित व्यवस्था जिसमें सेंड, चेयर एवं वाहन खडा करने के लिये पार्किग की व्यवस्था किया जायेगा।
वर्तमान में इस शमशान घाट की स्थिति ठीक न होने के कारण दाह संस्कार के लिये दूर जा रहे थे, अब संसदीय सचिव के पहल से आसपास के लोगो को दाह संस्कार के लिये दूर नही जाना पडेगा। इसके लिये उपाध्याय जी ने हीरा ग्रुप को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।