कंपनी के दो अधिकारीयों का कारनामा, बिना बिल-जीएसटी नंबर के बेचा दिया सामान
रायपुर राजधानी में फिनोलेक्स कंपनी के 2 आरोपियों द्वारा अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर 7 करोड़ से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फाफाडीह में संचालित फिनोलेक्स केबल लिमिटेड का है जहां सेल्स हेड के पद पर कार्यरत सचिन त्रिवेदी ने पूर्व सेल्स ब्रांच हेड अरिंदम मजूमदार सहित सीनियर कमर्शियल ऑफिसर पी.शिवकुमार पर 7 करोड़ 22 लाख रुपयों के माल की हेराफेरी की शिकायत दर्ज करवाई है।
दोनों आरोपियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दिया काम को अंजाम
प्रार्थी सचिन ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2019 में कंपनी के वरिष्ठों द्वारा रायपुर ऑफिस के औचक निरीक्षण पर इस पूरे खेल का खुलासा हुआ जिसमें दोनों आरोपियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कंपनी की स्थापित प्रक्रिया के विपरीत मैन्युअल लोकल चालान बनाकर बिना इनवॉइस, बिना जीएसटी व बिना बिल के कंपनी के ही अन्य ग्राहकों के साथ मिलीभगत कर करोड़ो के सामानों को बेईमानीपूर्वक बेच दिया गया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब 2 अगस्त 2019 को औचक निरीक्षण पर पहुँचे कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने पाया कि कंपनी के सिस्टम में एंट्री के अनुसार गोदाम में करीब 9 करोड़ का माल होना चाहिए परंतु भौतिक सत्यापन किये जाने पर डिपो में मात्र 1 करोड़ 75 लाख रुपयों का माल ही पाया गया जिसके बाद आरोपी अरिंदम व पी.शिवकुमार द्वारा अपनी गलती स्वीकार कर फ़र्ज़ी दस्तावेज का सहारा लेकर सिस्टम से छेड़छाड़ करने की बात को कबूला गया।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है। इस रैकेट में शामिल राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से 5 व्यापारियों के नाम भी पुलिस को प्राप्त हुए है जिनको पुलिस जल्द ही पूछताछ के लिए थाना बुला सकती है। इस मामले में कंपनी के भी अन्य व्यक्तियों के संलिप्त होने की संभावना जताई जा रही है जिसका पुख्ता खुलासा मुख्य आरोपियों के पकड़े जाने के पश्चात ही होना संभव है।