Other
कर्जमाफी और धान की बढ़ी कीमत से किसानों में आई हिम्मत
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ करने और 2500 प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने से किसानों में खेती-किसानी को लेकर एक नया जोश पैदा कर दिया है। अब अधिया रेगहा में अपने खेतों को देने वाले किसान भी खुद खेती को आतुर है। कर्ज की माफी और धान के उपज को बेचने से हुए लाभ से किसानों ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ ही खेतों में सिंचाई की सुविधा के लिए बोर, सरफेस सोलर पंप लगाने, फेसिंग की व्यवस्था कर सुरक्षित और नगदी खेती करने की जुगत में जुट गए है।