प्रेस क्लब के सम्मान से टिमटिमाते दीये की बढ़ी लौ
simplilife.com
December 1, 2017
Health, National, Other, Sports, State
1 Views
इस जहां में दीये की तरह टिमटिमा रहे है,
आपके सम्मान ने इसकी लौ को बढ़ा दिया।
(इस सम्मान को लेकर यह पंक्ति बनी है)
30 नवंबर को रायपुर प्रेस क्लब ने पत्रकारिता में उल्लेखनीय काम करने के लिए सम्मानित किया।

सबसे ज्यादा खुशी यह थी कि यह सम्मान छत्तीसगढ़ पत्रकारिता की पहचान श्री रमेश नैयर जी के हाथों मिला और हमारी बिरादरी ने दिया। मेरे साथ मेरे गाँव जनकपुर के छोटे भाई ज्ञानेंद्र तिवारी और भास्कर के साथी भाई प्रवीण देवांगन समेत 12 लोगों को यहाँ सम्मानित किया गया। अच्छा है, इस भरोसे से खुद के अंदर एक जोश के साथ बेहतर करने की इच्छा और बढ़ जाती है।
सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और शुक्रिया।
-संदीप राजवाड़े
