HealthNationalOtherSportsState

प्रेस क्लब के सम्मान से टिमटिमाते दीये की बढ़ी लौ

इस जहां में दीये की तरह टिमटिमा रहे है, 
आपके सम्मान ने इसकी लौ को बढ़ा दिया। 
(इस सम्मान को लेकर यह पंक्ति बनी है)

  30 नवंबर को रायपुर प्रेस क्लब ने पत्रकारिता में उल्लेखनीय काम करने के लिए सम्मानित किया।

press club event 301117

सबसे ज्यादा खुशी यह थी कि यह सम्मान छत्तीसगढ़ पत्रकारिता की पहचान श्री रमेश नैयर जी के हाथों मिला और हमारी बिरादरी ने दिया। मेरे साथ मेरे गाँव जनकपुर के छोटे भाई ज्ञानेंद्र तिवारी और भास्कर के साथी भाई प्रवीण देवांगन समेत 12 लोगों को यहाँ सम्मानित किया गया। अच्छा है, इस भरोसे से खुद के अंदर एक जोश के साथ बेहतर करने की इच्छा और बढ़ जाती है।

सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और शुक्रिया। 

-संदीप राजवाड़े

Press club raipur event Screenshot_2017-12-01-05-24-02

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button