Free Course IGNOU: घर बैठे फ्री में करें 49 कोर्स! इग्नू और ‘स्वयं’ का ऑफर
Enroll in 49 Free Online Courses on SWAYAM, Learn from Home Without Fees
Free Course IGNOU: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) डिस्टेंस और ऑनलाइन लर्निंग के लिए भारत में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इग्नू इस साल एनआईआरएफ रैंकिंग में पहले स्थान पर था। वर्तमान में इग्नू भारत सरकार के फ्री ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल ‘स्वयं’ पर 49 से अधिक मुफ्त पाठ्यक्रम ऑफर कर रहा है। इन पाठ्यक्रमों में शामिल सभी कोर्स सेल्फ-पेस्ड हैं। इन्हें कम समय में कभी भी आसानी से पूरा किया जा सकता है। खास बात यह है कि इन पाठ्यक्रमों को ज्वाइन करने के लिए किसी प्रकार की फीस भी नहीं भरनी पड़ती। छात्रों को केवल स्वयं पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है।
NTA SWAYAM 2025: 600+ कोर्सेज में पंजीयन की Last Date 30 अक्टूबर
Free Course IGNOU: 49 मुफ्त कोर्स का लाभ
इग्नू द्वारा पेश किए गए ये कोर्स विभिन्न क्षेत्रों और विषयों से संबंधित हैं। जरूरत और इच्छा के हिसाब से स्टूडेंट्स पाठ्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं।
महात्मा गांधी के विचारों पर 9 कोर्स
महात्मा गांधी के विचारों और फिलॉसफी से संबंधित 9 कोर्स इग्नू ऑफर कर रहा है।
- गांधी पर कोर्स: “गांधी द मैन एंड हिज़ टाइम्स”, “फिलॉसफी ऑफ गांधी सोशल थॉट्स”, “गांधी’s पॉलिटिकल थॉट्स” और “गांधी’s इकोनामिक थॉट्स” शामिल हैं।
- अन्य विषय: “नॉन वायलेंस मोमेंट आफ्टर गांधी” और “गांधियन एप्रोच टू पीस एंड कनफ्लिक्ट रेजोल्यूशन” भी उपलब्ध हैं।
- आधुनिक परिप्रेक्ष्य: “गांधी इन 21st सेंचुरी” और “गांधी इकोलॉजी एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट” भी इस सूची में हैं।
- श्रेणी: सभी कोर्सेज को ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस की कैटेगरी में रखा गया है।
मीडिया और शिक्षा से जुड़े 2 कोर्स
मीडिया से संबंधित दो कोर्स फिलहाल इग्नू ऑफर कर रहा है, जिनके को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर के.एस अरुण सेल्वन हैं।
- तमिल भाषा में कोर्स: “मीडिया इनफॉरमेशन एंड एंपावरमेंट” तमिल भाषा में उपलब्ध है। इसे पीजी स्टूडेंट्स ज्वाइन कर सकते हैं।
- शिक्षकों के लिए: “मीडिया एंड इनफॉरमेशन लिटरेसी फॉर टीचर्स” जर्नलिज्म और मास मीडिया की कैटेगरी में है। इसे यूजी स्टूडेंट्स ज्वाइन कर सकते हैं।
Top 10 Pharmacy Colleges: फार्मेसी Study के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज
विभिन्न विषयों के अन्य मुख्य पाठ्यक्रम
इग्नू की इस सूची में अन्य कई महत्वपूर्ण और समसामयिक विषय भी शामिल हैं।
- शांति और संघर्ष प्रबंधन: इंट्रोडक्शन टू पीस एंड कनफ्लिक्ट मैनेजमेंट, इंडियन पर्सपेक्टिव ऑफ पीस एंड कनफ्लिक्ट, कनफ्लिक्ट एंड पीस ग्लोबल पर्सपेक्टिव और ह्यूमन सिक्योरिटी जैसे कोर्स उपलब्ध हैं।
- तकनीक और डिजिटल शिक्षा: डेवलपमेंट ऑफ ऑनलाइन कोर्सेज फॉर स्वयं, डिजिटल लिटरेसी, इंट्रोडक्शन टू डिजिटल ह्यूमैनिटीज और इंट्रोडक्शन टू ऑनलाइन लर्निंग इन हायर एजुकेशन जैसे कोर्स हैं।
- सामाजिक और मानवीय मुद्दे: ह्यूमन राइट्स इंडियन पर्सपेक्टिव, वुमन एंड पीस, अंडरस्टैंडिंग ह्यूमन ट्रैफिकिंग और फाइनेंशियल लिटरेसी जैसे महत्वपूर्ण विषय भी शामिल हैं।
- भाषा और साहित्य: साहित्य सिद्धांत और समालोचना, उपन्यास स्वरूप और विकास, भारतीय उपन्यास, सिंधी भाषा शिक्षण और इंट्रोडक्शन टू पंजाबी लैंग्वेज भी उपलब्ध हैं।
JEE Main 2026 की तैयारी फ्री में! ये 3 प्लेटफॉर्म दे रहे मुफ्त कोचिंग
IGNOU Free Course को कैसे ज्वाइन करें?
स्वयं पोर्टल पर इन फ्री कोर्स को ज्वाइन करने की प्रक्रिया बहुत सरल है।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ: सबसे पहले http://swayam.gov.in पर जाना होगा।
- रजिस्टर करें: होम पेज पर साइनइन/ रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करें। नए यूजर्स साइन नाउ के विकल्प को चुनें।
- पंजीकरण पूरा करें: जरूरी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
- कोर्स खोजें: इसके बाद सर्च ऑप्शन में जाकर मनपसंद कोर्स को ढूंढें।
- ज्वाइन करें: कोर्स मिलने पर ज्वाइन बटन पर क्लिक करें। लॉग इन डिटेल दर्ज करने के बाद आप इन पाठ्यक्रमों से जुड़ जाएंगे।
इग्नू और स्वयं की यह पहल देश के हर छात्र के लिए ज्ञान का भंडार खोलती है। यह कोर्स शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास के लिए बेहतरीन साधन हैं।





