Other

दिल की देशभक्ति और जज़्बात चेहरे पर दिखे

2000 से अधिक चेहरे में तिरंगा बनाया गया “

नेकी कर फ़ाउंडेशन की पहन की हर चेहरे में तिरंगा ।
नेकी कर संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायपुर शहरवासियों के चेहरे में तिरंगा पेंट किया गया ।


शहर कि लोग अपने चेहरे में तिरंगा का tattoo बनाने में काफ़ी उत्साहित रहे ।


यह कार्यक्रम शहर के तेलिबाँधा तालाब मरीन ड्राइव एवं मैग्नीटो द मॉल में किया गया । नेकी के संस्था द्वारा 2000 शहर वसियों के चेहरे में तिरंगा बनाया गया ।

संस्था प्रमुख के अनुसार “हर भारतवसियों के दिल में भारत व तिरंगा है , हमारा मक़सद तिरंगा को चेहरे में बना कर उनके उत्साह को बढ़ाना है “

नेकी कर फ़ाउंडेशन
रायपुर
(A step for saving life)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button