Breaking News

हिंदू संत युद्धिष्ठीर लाल और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम डा. फारुख अब्दुल्ला मंच करेंगे साझा

भारत विभाजन की हिंदू त्रासदी पर आधारित लेखक शिव ग्वालानी की पुस्तक का विमोचन समारोह

आज शदाणीदरबार के नवम पीठाधीश्वर संत युद्धिष्ठीर लाल जी ने जम्मू कश्मीर के तीन बार मुख्यमंत्री रहे डा. फारुख अब्दुल्ला से फोन पर बातचीत की और लेखक शिव ग्वालानी की किताब मास्टर आफ ऐवरीथिंग WD के 11.10.2023 दिन बुधवार को कांस्टीट्यूशन क्लब आफ ईंडिया नयी दिल्ली में विमोचन समारोह में आने के लिए विस्तार से चर्चा की।

डा.फारुख ने संत के साथ मंच साझा करने पर सहमति जताते हुये ईसे देश के लिए ऐतिहासिक पल बताया।

ऐसा पहली बार होगा जब किसी हिंदू संत के साथ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला मंच साझा करेंगे।

लेखक शिव ग्वालानी ने डा. फारुख अब्दुल्ला को बताया की शदाणीदरबार से प्रति वर्ष पाकिस्तान के हिंदू तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालु गण भारत से संत श्री के नेतृत्व में शदाणीदरबार रायपुर लेकर जाती है और ये श्रद्धालूगण पाकिस्तान के सभी हिंदू तीर्थों के दर्शन करते हैं और वहां पूजा पाठ करते हैं।

ऐसे ही पाकिस्तान के हिंदू श्रद्धालूगण भारत आते हैं और हिंदू तीर्थों के दर्शन करते हैं।

लेखक ने डा. फारुख अब्दुल्ला को बताया की इस काम में दोनों ही देश की सरकारें सहयोग करती हैं।

यह सुनकर फारुख अब्दुल्ला ने छत्तीसगढ़ की धरती को और संत श्री को शुक्रिया अदा करते हुये कहा की यह यह प्रदेश और यहाँ की जनता देश की हिंदू मुस्लिम ऐकता के लिए एक आदर्श है।

लेखक ने बताया की यह साझा मंच देश की एकता और अखंडता के लिए एक मिसाल बनेगा।

इस अवसर पर सिंधी साहित्य अकादमी दिल्ली और छत्तीसगढ़,सिंधी कौंसिल आफ ईंडिया दिल्ली और छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रतिनिधि मंडल शिरकत करेंगे।

इस पुस्तक का प्रकाशन और वितरण ऐम्पटी केनवास पब्लीशर नयी दिल्ली कर रही है जिसके संचालक रवि सेठी ने पूरे देश और विदोशों में ईस पुस्तक को पंहुचाने के लिये अमेजन, फ्लीप कार्ट जैसी संस्थाओं से मिलकर तैयारी की है।

डायमंड पाकेट बुक्स के संचालक नरेंद्र वर्मा जिसने सुरेन्द्र मोहन पाठक की अधिकांश किताबों का वितरण और प्रकाशन किया है और स्वमं सुरेन्द्र मोहन पाठक ने भी समारोह में आने की सहमति दी है।

देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी विशेष आमंत्रित हैं।

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …