HealthTop News

Health : जानें, Blood Sugar Level कितना होना चाहिए आपकी आयु के हिसाब से

आज के दौर में इंसान की लाइफस्टाइल से कई बीमारियों का खतरा और भी बढ़ गया हुई।
वजह साफ है कि आजकल कि लोगों कि ज़िंदगी काम और टेंशन दोनों से घिरी हुई है।
इसके अलावा अधिक पैसे कमाने के कश्मकश में जीवन से योग, व्यायाम दूर हो गया है,
जिसका असर हमारे जीवन के आने वाले कुछ वर्षों में बीमारियों के रूप में उभरकर नजर आता है।

आज के दौर में सबसे सामान्य बीमारी की बात करें तो वह मधुमेह (diabetes) की बीमारी है,
जो कि शरीर में शकरा की मात्रा अधिक होने से होती है।
ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है कि बढ़ती आयु के साथ शरीर में शुगर की कितनी मात्रा आवश्यक है।

Health Study: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, बेहतर जीवन स्तर के लिए हो जाएं सक्रिय

डायबिटीज मेलिटस (diabetes mellitus) एक तरह से बीमारियों का समूह है।
सभी डायबिटीज मेलिटस की बीमारियां ब्लड शुगर लेवल Blood Sugar Level से संबंधित होती हैं।
ब्लड शुगर लेवल Blood Sugar Level को कंट्रोल करने वाले इंसुलिन की संवेदनशीलता
और कोशिकाओं में संचार ठीक से न होना ही डायबिटीज मेलिटस का मुख्य कारण है।




Health care: वसा और चीनी से मस्तिष्क पर होने वाले प्रभाव


ये हैं लक्षण

प्रीडायबटिक या डायबटिक होने पर मरीज में कई प्रकार के लक्षण दिखने लगते हैं।

  1. बार-बार प्यास लगना
  2. मुंह सूखना
  3. घाव का देरी से भरना
  4. बार-बार यूरिन डिस्चार्ज होना, शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ने के लक्षण हैं।

इतना होना चाहिए स्वस्थ व्यक्ति का शुगर लेवल

एक स्वस्थ व्यक्ति का शुगर लेवल 90 से 110 mg/dl होना चाहिए है।
ऐसे में अगर आप संतुलित और समय पर आहार लेते हैं तो आपका Blood Sugar Level संतुलित रहता है।
इसके लिए आपको शारीरिक व्यायाम और कम तनाव लेने कि जरूरत है।




WhatsApp : अनजान नंबरों से आने वाली स्पैम कॉल्स को कैसे ब्लॉक करें

Blood Sugar Level सही न होने पर रहता है इन बीमारियों का खतरा

यदि आप अपना Blood Sugar Level ब्लड शुगर लेवल संतुलित नहीं रखते हैं
तो आप कई बीमारियों के प्रकोप में आ सकते हैं, ऐसा होने कि संभावना अधिक हो जाती है।
शरीर में शुगर लेवल अधिक होने पर दिल, किडनी, फेफड़े और आंखों को नुकसान पहुंचाता है।

Know आपकी आयु के अनुसार इतना होना चाहिए Blood Sugar Level

उम्र खाने से पहले का शुगर खाने से दो घंटे बाद का शुगर
6 साल की उम्र 80 से 180 mg/dl 180 mg/dl
6 से 12 साल की उम्र80 से 180 mg/dl140 mg/dl
13 से 19 साल की उम्र70 से 150 mg/dl140 mg/dl
20 से 40 वर्ष तक100 से 130 mg/dl130 से 140 mg/dl
50 साल से अधिक90 से 130 mg/dlअधिकतम 150 mg/dl
Source: https://www.jagranjosh.com/general-knowledge/blood-sugar-level-according-to-age-1689406699-2



Related Articles

Back to top button