HealthNationalOtherSportsState

खुशनुमा माहौल में समाज की बेहतरी का लिया संकल्प

-ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना

नई दिल्ली 19जून

जवाहर लाल नेहरू यूथ सेंटर  – नई दिल्ली में पूरी भव्यता से सम्पन्न हुआ। कायस्थवाहिनी अंतर्राष्ट्रीय द्वारा आयोजित उस कार्यक्रम में देश-विदेश से कायस्थ समाज के देश विदेश से जो विभिन्न क्षेत्रों से जैसे- चिकित्सा, लेखन, कला, साहित्य से सम्बंधित 150 से भी ज्यादा समाज के प्रतिष्ठित लोग व अतिथियों व वाहिनी कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया तथा सफल बनाया।

उक्त कार्यक्रम – समयानुसार 3 बजे सभी के स्थान ग्रहण करने के पश्चात व्यापार प्रकोष्ठ के अरविंद जी ने विगत वर्ष में आयोजित सप्तऋषी 2017 की झलकियां प्रस्तुत की गयीं। इस के बाद संस्कृती अनुसार श्री चित्रगुप्त भगवान के मनोरम चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और अतिथियों तथा सभी सदस्यों द्वारा पुष्पांजली और तत्पश्चात् प्रवीण श्रीवास्तव जी व वाहिनी युवा अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया।

तदोपरांत सम्मान समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसमें सप्तऋषी से सम्मानित हुये क्रमशः, डॉ. अतुल वर्मा (चिकित्सा के क्षेत्र में), श्री दीपक श्रीवास्तव (मंदिरों के पुनर्निर्माण में विशेष योगदान), श्री अनिल श्रीवास्तव जी संतकबीरनगर (गरीब बच्चियों की शादी करवाने का रिकार्ड), श्री सुभाष चन्द्रा (भगवान् चित्रगुप्त के प्रचार प्रसार में विशेष योगदान), श्री सुरेन्द्र कुलक्षेष्ठ (सफल राजनेता, बहुआयामी सामाजिक कार्य), श्री सुनील श्रीवास्तव जी,  दुबई (जरूरतमंदों को रोजगार से लगाकर जीवन सँवारने जैसी महान जनसेवा), ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना (कला, साहित्य व समाजसेवा के क्षेत्र में)

 

तदोपरांत वाहिनी के उन विशिष्ट सदस्यों को भास्कर सम्मान दिया गया जो अपने-अपने प्रदेश में कायस्थ समाज के कार्य में लगे हैं तथा, पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा से सृष्टि के समस्त प्राणियों का लेखा-जोखा लिखने वाले भगवान् श्री चित्रगुप्त भगवान के नाम के प्रचार प्रसार में रत् हैं जिनमें भास्कर सम्मान से सम्मानित हुये दीपक श्रीवास्तव जबलपुर, अक्षय श्रीवास्तव, नासिक , प्रवीण श्रीवास्तव, अमित  श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, अमन माथुर, पानीपत।

International Kayasth vaheeni saptrishri samman samaroh 2018 2

 

 

कार्यक्रम के दौरान वाहिनि प्रमुख श्री पंकज भइया कायस्थ जी ने अपने ओजस्वी भाषण द्वारा भास्कर सम्मान और सप्तऋषी सम्मान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कायस्थ समाज मे निःस्वार्थ भाव से कार्यरत समाज सेवियों तथा भारत तथा विदेशों में वाहिनी के कार्य को आगे बढ़ाने वाले व्यक्तियों को सम्मान देने के लिये इन पुरस्कारों की स्थापना की गयी है। साथ ही उन्होनें अपनी फीचर फिल्म “ चित्रगुप्त” द गॉड ऑफ जस्टिस  का अन्य अतिथियों के साथ मुहुर्त भी किया। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता स्वयं वाहिनि प्रमुख श्री पंकज भइया जी ही हैं तथा निर्देशक अमृत सिन्हा और सह निर्देशक  विवेक सिन्हा हैं।

 

इस कार्यक्रम मे पितृ दिवस के उपलक्ष्य पर विवेक सिन्हा द्वारा निर्मित निर्देशित फिल्म “द फादर्स डे”का भी विमोचन किया गया। सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों ने फिल्म की प्रशंसा की। साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा माहौल खुशनुमा हो गया। साथ ही फिल्म के प्रमुख कलाकार देव चौहान और एडिटर व कैमरामैन मनीष जी का और निर्देशक विवेक सिन्हा का भगवान श्री चित्रगुप्त की फोटो देकर सत्कार किया गया। युवा वाहिनी द्वारा वाहिनि प्रमुख श्री पंकज भैय्या जी को “गुरुश्री” सम्मान से अलंकृत किया गया और साथ ही सप्तऋषी 2018 पत्रिका का विमोचन कर माननीय सदस्यों के मध्य वितरित किया गया।

International Kayasth vaheeni saptrishri samman samaroh 2018 1

कार्यक्रम के सूत्रधार और संचालक संगीत क्षेत्र की चर्चित शख्सियत ज्ञानेश वर्मा जी ने अपने उद्घोषणा से समारोह को विधिवत सम्पन्न करवाया। कार्यक्रम में पधारे अतिथि (सर्वश्री एवम् श्रीमती) डा. रेनू वर्मा, आलोक वर्मा, विकास वर्मा, आर. सी सक्सेना, पूर्व आई जी, बी एस एफ, मनोज श्रीवास्तव सहारा समय प्रमुख, बिहार, अनूप श्रीवास्तव, सहारा समय, पुन्नू भैय्या – राकेश शरण, बेतिया, हरिहर सिन्हा – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, चीफ मेजर पटना, श्रीमती रोमी माथुर, गाज़ियाबाद, राजन श्रीवास्तव,  कविता सक्सेना, मनोज श्रीवास्तव, अरूण सक्सेना, राघवेंद्र श्रीवास्तव, गौतम ऋषी, व सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों जिनका का स्वागत किया गया, अंजली श्रीवास्तव, विकाश सक्सेना, अरविंद श्रीवास्तव, शेवांग श्रीवास्तव, जगदीश माथुर, सत्येंद्र श्रीवास्तव , विजय माथुर, मोंटू, अव्वी, अमन माथुर, विशाल भटनागर,वाहिनि के सदस्य, (सर्वश्री) डब्बू, अतुल, अम्बुज, प्रवीण, अमृत, अरविंद, उज्ज्वल, शेखर, राजीव, महेंद्र, मोहित, सौरभ, विनय, उपेंद्र, दिवाकर,अक्षय , ज्ञानेश, सुषांत तथा अन्य। उक्त कार्यक्रम में सराहे गये विचार जिनमें (सर्वश्री) सुशील श्रीवास्तव , जगदीश माथुर, सोहना, पी के श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार खरे, महासचिव, अंतर्राष्ट्रिय कायस्थवाहिनी मध्यप्रदेश, राजीव श्रीवास्तव, यमुना विहार, राहुल सक्सेना, भोपाल, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, ग्रेटर नोएडा, विक्रम श्रीवास्तव, कविता सक्सेना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button