International news : कोरोना वैक्सीन का अनूठा स्वागत,पायलट ने आसमान में उकेरा सिरिंज का चित्र
बर्लिन/नई दिल्ली कोरोना वायरस ने पुरी दुनिया को ऐसी जगह लाकर खड़ा कर दिया जहां से लोगों के जिंदगी जीने का तरीका बिल्कुल बदल गया। अब लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कोरोना वैक्सीन के आने की खुशी में जर्मनी के एक पायलट ने 200 किलोमीटर की उड़ान भरते हुए आसमान में ही सिरिंज का मॉडल उकेर दिया। जिसके बाद से ही पायलट के फ्लाइट रूट की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है।
यूरोप के देशों में सबसे पहले मेडिकल कर्मियों, नर्सिंग होम के कर्मचारियों और नेताओं को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके लगाये जा रहे हैं। जिस शख्स ने अपनी खुशी का इजहार इस तरह किया उस पायलट की पहचान 20 साल के सामी क्रेमर नामक शख्स के रूप में हुई है।
क्रेमर ने लेक कॉन्स्टेंस एयरपोर्ट से उड़ान के बाद जीपीएस की मदद से 200 किलोमीटर के इलाके में सिरिंज की आकृति बनाई।
ये चित्र के फ्लाइट के बारे में जानकारी देने वाली साइट Flightradar24 पर देखा गया था। क्रेमर ने कहा कि उनका मकसद कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करना है। अभी भी कुछ लोग टीकाकरण का विरोध कर रहे हैं। मेरी इस उड़ान से कुछ लोग प्रेरित होंगे. उन्होंने अपनी इस उड़ान के बारे में बात करते हुए कहा कि ये मेरे लिए खुशी का पल था क्योंकि एविएशन सेक्टर को कोरोना महामारी की वजह से भारी नुकसान पहुंचा है।
जर्मनी ने आधिकारिक रूप से रविवार को अपने कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर दी है। जर्मन सरकार इस साल के अंत तक लगभग 13 लाख लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की कोशिश में जुटी हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से हर सप्ताह 7 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक वितरित करने की योजना पर काम किया जा रहा है।