AllChhattisgarhEducationalJob Info - Exam

Job: अतिथि शिक्षक की नियुक्ति हेतु 11 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपुर में निवासरत् विद्यार्थियों के अध्यापन की आवश्यकता को देखते हुए टी.जी.टी. स्तर के अतिथि शिक्षकों (अंग्रेजी माध्यम) के प्रति कालखण्ड के हिसाब से निर्धारित मानदेय के आधार पर अध्यापन कार्य कराया जाना है। इस हेतु गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा एवं कला के 01-01 पद के लिए प्रति कालखंड 200 रूपये के दर से नियुक्त किया जाना है।

इन पदों के लिए टी.जी.टी स्तर पर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उपाधि, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. की उपाधि, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन, न्यूनतम आयु 23 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष, शारिरिक शिक्षा के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ शारिरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि अनिवार्य है। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के माध्यम से जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा किया जायेगा।

अतिथि शिक्षकों को प्रति कालखण्ड 200 रूपये की दर से मानदेय देय होगा। एक दिवस में अधिकतम 04 कालखण्ड अध्यापन कार्य कराना होगा। अथिति शिक्षकों की व्यवस्था पूर्णतः अस्थायी व शैक्षिणिक सत्र 2021-22 तक के लिए वैद्य होगी। शैक्षणिक सत्र समाप्ति होने पर यह व्यवस्था स्वमेव समाप्त मानी जायेगी।

उक्त संबंध में आवेदक 11 नवम्बर 2021 शाम 05 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत, डाक द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र वांछित अभिलेखों की सत्यापित छायाप्रति सहित भेज सकते है। विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant