Jobs: 21 पदों के लिए विभागीय शिक्षकों की भर्ती
महासमुंद स्वामी आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा, महासमुन्द में प्रतिनियुक्ति से पदस्थापना के लिए विभिन्न 21 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है ।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में रिक्त पद जिसमें महासमुन्द जिले के विभागीय शिक्षक संवर्ग, जिस पद पर कार्यरत है, उसी पद पर प्रतिनियुक्ति में जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आना चाहते है, तो अपना आवेदन अपने प्राचार्य, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा से सोमवार 11 जनवरी 2021 दोपहर 2:00 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द के स्थापना शाखा/विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यलय में जमा कर सकते है।
पात्र पाये गये शिक्षकों का साक्षात्कार मंगलवार 12 जनवरी 2021 को जिला पंचायत महासमुन्द में लिया जाएगा। चयनित शिक्षकों का प्रस्ताव राज्य शासन को प्रतिनियुक्ति के लिए प्रस्तावित कर आदेशानुसार अंग्रेजी स्कूल में पदस्थापना दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि एक अंग्रेजी माध्यम के पद है
व्याख्याता (अंग्रेजी) ,02पद व्याख्याता (गणित) ,01 पद व्याख्याता (सामाजिक विज्ञान), 01 पद, व्याख्याता (वाणिज्य) 02 पद, व्याख्याता (भौतिकी) 01 पद प्रधानपाठक, प्राथमिक 01 पद, प्रधानपाठक, पूर्व माध्यमिक 01 पद, सहायक शिक्षक 04 पद, (हिन्दी 01, विज्ञान 01, अंग्रेजी 01, गणित 01), शिक्षक 02 पद, ( गणित 01, सामाजिक विज्ञान 01) । इसके अलावा 02 हिन्दी माध्यम के पद है सहायक शिक्षक 03 पद, (विज्ञान 01, गणित 01, अंग्रेजी 01 ) । 3. अंग्रेजी/ हिन्दी की बाध्यता नही है व्याख्याता, (संस्कृत) 01 पद, व्यायाम शिक्षक 01 पद, ग्रथपाल 01 पद
उपरोक्त 21 पदों के लिए आवेदन निर्धारित प्रारूप में आवेदन जो कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध है, प्राप्त कर समय सीमा में जमा कर सकते है। विलंब से प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।