Breaking News

साइंस प्रश्नोत्तरी में कलाम और वाद-विवाद स्पर्धा में हर्षिता प्रथम

कलाम ने किया साइंस प्रश्नोत्तरी में बेहतरीन प्रदर्शन वही हर्षिता भी प्रथम


सालेम कन्या स्कूल में प्रतियोगिता में 62 छात्राओं ने लिया भाग

रायपुर मोतीबाग के समीप स्थित सालेम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में शुक्रवार को शाला स्तरीय वाद-विवाद और साइंस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 62 छात्राओं ने भाग लिया। वाद-विवाद स्पर्धा में प्रथम कु.हर्षिता बाग, द्वितीय कु.पायल पाण्डे और तृतीय स्थान कु.तानिया कटकवार ने प्राप्त किया।

फोटो : सालेम कन्या स्कूल में प्रतियोगिता के दौरान मौजूद छात्राएं व शिक्षिकाएं।

वहीं साइंस प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वालों में प्रथम मि.कलाम, द्वितीय मि.खोरान और तृतीय मि.रामानुजन रहे। शाला की शिक्षिकाओं ने भी इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिनमें ए.लूका, एन.गार्डिया, एस.शर्मा, एस.चौधरी, ह्वी.दास, एस.साहू ,भावना आनंद आदि शामिल रहे।

निर्णायक की भूमिका डा.सुधा त्रिवेदी, शुभ्रा वाघमारे और शाला की पूर्व छात्रा नीता खरे ने निभाई। साइंस प्रश्नोत्तरी स्पर्धा साइंस विषय की प्रभारी शिक्षिकाओं ए.गुप्ता, एन.रंजन, एफ.फातिमा, ए.काले और आर .साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

कार्यक्रम के समापन में शाला के प्राचार्य एम.कुमार ने विजयी छात्राओं की सराहना करते हुए प्रतियोगिताओं के संचालनकर्ताओं को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी।

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …