कान्यकुब्ज युवा संगिनी ,रायपुर द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में छोटे बच्चों की वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें सभी नन्हें बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया और स्वामी जी के विचारों को अपनी ओजस्वी वाणी से प्रस्तुती दे ,दर्शकों का मनमोह लिया और ताली बजाने मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में निष्ठा दुबे , अराध्या तिवारी, अरणा तिवारी, विराजदत्त तिवारी व अंबाली तिवारी ने बहुत ही उत्कृष्ट प्रस्तुती दी।
कार्यक्रम का संचालन ग्रुप की संस्थापिका डा. मीनाक्षी बाजपेयी ने किया , और उन्होंने सभी माता पिता से आग्रह किया कि हमारे देश के महापुरुषों , ऋषि मुनियों व देशभक्तों से बच्चों को जरूर अवगत करायें उनके संदेश, विचार ,ओजस्वी भाषण का ज्ञान जरूर दें जिससे बच्चे आत्मनिर्भर,निडर और जागरूक नागरिक बनें।
हम बच्चों के ग्रेट के पीछे न भागें उन्हें संस्कृति का ज्ञान दे संस्कारवान बनायें । कार्यक्रम की प्रभारी डा. प्रभा शुक्ला जी ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से सभी को अवगत कराया । श्रीमती नेहा अग्निहोत्री ने महत्वपूर्ण सहयोग दे कार्यक्रम को सफल बनाया ।