इन बातों का रखेंगे ध्यान तो कभी नहीं होंगे ठगी के शिकार
आपके मोबाईल पर बैंक से प्राप्त मैसेज को ध्यानपूर्वक पढ़े। मोबाईल पर
प्राप्त ओ.टी.पी. पार्सवड जो 6 अंको का होता है किसी को भी नहीं बताये।
मैसेज समझ में नहीं आने पर बैंक जाकर जानकारी प्राप्त करें।
आज ही अपने परिवार को दें ये जरूरी जानकारी…
फर्जी बैंक अधिकारी
मैं बैंक अधिकारी बोल रहा हूं, आपका ए.टी.एम. कार्ड ब्लाक हो गया हैं।
मैं बैंक अधिकारी बोल रहा हूं, आपका बैंक खाता को आधार कार्ड से लिंक करना है।
आप अपना ए.टी.एम. कार्ड के 16 अंको का नम्बर /वैधता दिनांक/ए.टी.एम.
कार्ड के पीछे लिखे नम्बरों को बताईये।
ए.टी.एम. कार्ड नम्बर व वैधता दिनांक एवं कार्ड के पीछे नम्बर और ओटीपी
पासवर्ड बताने पर तत्काल् आप ठगी का शिकार हो जायेगें।
सतर्क रहें, सावधान रहे, बैंक खाता एवं एटीएम से संबंधित जानकारी किसी को
नहीं बताये। इस तरह के कॉल आने पर तत्काल अपने बैंक शाखा से सम्पर्क करें।
नन्हा फोटोग्राफर, जिसने अपने प्यारे से कैमरे में कैद की बेहतरीन तस्वीरें…
आप हमेंशा अपना एटीएम कार्ड का पासवर्ड छुपाकर अंकित करे ताकि कोई अंजान
व्यक्ति आप का पासवर्ड न देेंखे ।
1. कार्ड स्वेप मशीन का उपयोग स्वयं करें।
2. पासवर्ड छुपाकर अंकित करें।
3. कार्ड उपयोग होने के उपरांत कार्ड को उल्टा कर पुनः स्वेप करें।
आपको मोबाईल पर लॉटरी लगने के नाम पर भी फर्जी फोन आ सकता है। ऐसे फोन
कॉल आने पर लालच में आकर अपना पैसा अज्ञात बैंक खाता में जमा न करें।
अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लॉटरी के नाम पर ठगी किया जाता है।
1. आप मोबाईल टॉवर लगा कर लाखों कमा सकते हैं
2. आप मोबाईल टॉवर लगाने हेतु चयनित हुये है।
3. मोबाईल टॉवर लगाने हेतु अग्रिम राषि बैंक खातों में पैसा जमा करे।
इस प्रकार का फोन कॉल फर्जी हो सकते है। झांसे में आ कर अपना पैसा अज्ञात
बैंक खाता मे जमा न करें।
1. क्या आपका बीमा बंद हो गया है?
2. क्या आपको एजेन्ट बदलना है?
3. क्या आपको एजेंट ने बोनस पाइंट के रूप पैसे दिये हैं?
इस प्रकार का फोन कॉल फर्जी हो सकता है। फोन कॉल के आधार पर अपना पैसा
अज्ञात खाता में जमा नहीं करवायें। अधिक जानकारी के लिये बीमा कम्पनी में
जाकर पुछताछ करें।
किस अभिनेता द्वारा अभिनय किया गया है?
इन नम्बरों पर कॉल करे
केबल टी.व्ही ,समाचार पत्र या मोबाईल पर ईनामी योजना जीतने का आकर्षक
विज्ञापन आता है। फोन कॉल करने पर आप ईनाम जीत गये है और प्रारंभ में
पैसा जमा करने पर मंहगे उपहार या रूपये प्राप्त होने की बात बतायी जाती
है। इस विज्ञापनों के भरोसे में न आए एवं अपनी रकम अज्ञात बैंक खाता में
जमा न करें।
इस प्रकार के बाबाओं द्वारा समस्याओं का निराकरण करने हेतु, तंत्रमंत्र,
पूजापाठ, ईलाज के नाम पर और अन्य कई प्रकार से समस्याओं का समाधान करने
हेतु पैसे लेकर पैसे लेकर फरार हो जाते है।
इस प्रकार की ठगी में ठगों द्वारा फर्जी नोटों का बंडल को देकर उसके बदले
प्रार्थी से जेवर प्राप्त कर फरार हो जाते है।
क्या आपको कोई सस्ते दामों पर गहने चमकाने की सुविधा आपके घर पर ही देने
की बात कहता हैं?
तो हो जाये सावधान गहने चमकाने के नाम पर आपसे ठगी किया जा सकता है।
क्या कोई कपंनी कम लागत में अधिक पैसे कमाने का लालच दे रहा है
या
कम समय में आपका पैसा कई गुना अधिक हो जायेगा ऐसी बाते बोल रहा है
तो हो जाईये सावधान, ऐसी कपंनी फर्जी होती हैं जो आपका पैसा लेकर कपंनी
बंद कर भाग जाते है।
किसी पेपर में ऐसे विज्ञापन आते है कि आप कुछ पैसे बैंक खाता में जमा करा
दीजिये आपकी नौकरी तत्काल लग जायेगी । तो आप ऐसे धोखे में न आयें और
अज्ञात बैंक खाते में पैसे जमा न कराये अन्यथा आप ठगी का शिकार हो सकते
है
ठगों द्वारा फर्जी ऑफिस खोल कर, कम ब्याज दर पर अधिक लोन , बिना किसी
कागज के आसानी से लोन दिलवाने हेतु फर्जी विज्ञापन प्रसारित किया जाता
हैं और प्रोसेसिंग फीस के रूप में एकाउण्ट में रकम जमा कराकर फरार हो
जाते है
इन्हें भी पढ़े…
नन्हा फोटोग्राफर, जिसने अपने प्यारे से कैमरे में कैद की बेहतरीन तस्वीरें…
…तो इस तरह फिर से बसा सकते हैं किसी की खुशहाल ज़िन्दगी
एक ऐसा जहाँ… हर इंसान के पास बराबर का मौका
आज ही अपने परिवार को दें ये जरूरी जानकारी…
25 दूल्हों की बारात शहर में निकली एकसाथ…
हादसे के बाद हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल…
चिश्तिया रंग में डूब गए सारे दीवाने ख्वाजा की महफ़िल में
महंगा मोबाईल खरीदना हुआ अब और भी आसान