Internet MediaOtherSpecial All timeStateTop News

जानिए यूनानी दवा अर्क ए अजीब कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लिए किस तरह लाभदायक…

बंगलुरु में कोरोना केस बढ़ने की साथ ही गवर्नमेंट यूनानी मेडिकल कॉलेज में अर्क ए अजीब नाम कि ड्रॉप्स प्राप्त करने की लिए लोगों कि भीड़ लग रही है! यूनानी डॉक्टर्स की द्वारा इसे दो बूँद पानी में डाल कर पिने और इसी से भाप लेने कि सलाह दें रहे हैं जिसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आने के बाद इस दवा कि डिमांड बढ़ गई है! लोग बाज़ार में भी फर्मेसी में इसको खरीदने पहुंच रहे हैं! इसके अलावा गुनगुने पानी में शहद की इस्तेमाल की सलाह भी दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें

ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस कि तरफ से
कोविड 19 के लक्षण का सामना कर रहे लोगों के लिए निःशुल्क टेली कंसल्टेशन सेवा राष्ट्रीय स्तर पर आरम्भ की गई है! ऐसे मरीज़ जो पूर्व में पॉजिटिव हो चुके हैं और अब कमज़ोरी, शुगर, डिप्रेशन या अन्य किसी समस्या से जूझ रहे हैं वे भी कॉल कर सकते हैं ।

महिला मरीज़ों कि सहजता के लिए महिला चिकित्सक सामने आकर सेवा दें रहे हैं! अपने एवं अपनों के बेहतर स्वास्थ्य की लिए इसका लाभ लेवें 🙏

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button