Breaking News

थैलेसीमिया बच्चो के लिए ‘कोई अपना सा हो फाऊंडेशन’ का शुभारंभ

🙏🏻🌹कोई अपना सा हो फाऊंडेशन जो की थैलेसीमिया बच्चो के लिये काम करता है, रविवार को परम पूज्य अलौकिक धाम महात्मा जी व थैलेसीमिया बच्चो के हाथों एक डे केयर सेंटर का शुभारंभ हुआ,जिसके उपलक्ष्य मे इन बच्चो के लिये नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया।

जिसमे छत्तीसगढ़ के हेमटोलाजिस्ट डॉ विकास गोयल एवं डॉ अंबर गर्ग जी ने लगभग 51 बच्चो को नि:शुल्क परामर्श दिया।साथ ही डॉ आदित्य कौशिक जी ने भी बच्चो को देखा

इस कैम्प के आयोजक काजल एवं सुरेश सचदेव ने बताया की आज यहां 10,000 (प्रति व्यक्ति) का HLA टेस्ट जो की मुंह की लार से डॉ अमित कुकरेजा ,सन्दीप कुकरेजा, जूहि राजेश की सहायता से लिया गया।यह टेस्ट जर्मनी के डीकेएमएस लैब की तरफ से फ़्री दिया गया

जिसकी रिपोर्ट जर्मनी से आती है, थैलेसीमिया बच्चो और उनके परिवार के जीन समान हो जाने पर बोन मर्रो ट्रांसप्लांट हो जाता है कार्यक्रम मे पूरे छत्तीसगढ़ कोरबा,जान्ज्गिर, मुंगेरी बिलहा, केशकाल ,चाम्पा,भिलाई बिलासपुर कोरबा के बच्चे शामिल हुए ,रोटरी क्वींस क्लब रायपुर सचदेव परिवार का कोटि कोटि आभार जिन्होंने इस कैम्प में सेवा दी औरहमारा मान बढ़ाया 🙏🏻🙏🏻🌹🌹

About simplilife.com

Check Also

अजवाइन : मसाले की शान, सेहत की जान – 10 बेहतरीन फायदे और नुकसान

अजवाइन का उपयोग न सिर्फ मसाले के रूप में किया जाता है, बल्कि इसका उपयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *