Breaking News

भिलाई तीन और चरोदा में अब दो पालियों में होगी कोविड कीजांच

भिलाई-3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई 3 व चरोदा शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के बीईईटीओ व सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि प्रतिदिन प्रा स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 व चरोदा शहरी स्वास्थ्य केंद्र में दो पालियों मे कोविड जांच किया जाता है। ओसत प्रतिदिन 22 से 25 सैम्पल लिए जा रहे है विगत दो सप्ताह से पाजिटिव मरीजों के मिलने मे कमी आ रही है

आज दोनो पालियों मे रैपिड एंटिजन टेस्ट मे लगभग 23 सैम्पल लिए गये सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही है। प्रभारी चिक अधिकारी डा देवेन्द्र बेलचंदन ने बताया कि बीते 9 महीने में दिसंबर के अंतिम दो सप्ताह मे पाजिटिव केसेस मे निरंतर कमी आ रही है जिसका प्रमुख कारण समुदाय में जागरूकता ओर सरकारी हेल्थ सेक्टर के सरकारी तंत्र की कुशल कार्य प्रणाली रही है।
प्रभारी बीईईटीओ व सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि अभी आगे भी सचेत रहने की आवश्यकता है नियंत्रण व रोकथाम मे सभी ने अपने दायित्वों को ईमानदारी से पूरा किया है। सैय्यद असलम ने बताया कि बीते 7 महीनों मे हमने 3131 एंटिजन टेस्टिंग किऐ ओर 1021 आर टी पी सी आर सैम्पल लिए 366 टूर्नाट सैम्पल जांच मे भेजे जिसमे अब 566 कोरोना से संक्रमित मिले है जिसमे से 502 लोग स्वास्थ्य हो चुके है ।

आमजनता से अपील है कि स्वास्थ्य विभाग की जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए स्वंय व परिवार के साथ क्षेत्र की जनता को स्वस्थ रखने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर भिलाई 3 चरोदा क्षेत्र मे सहयोग करे।

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …

वैज्ञानिकों ने खोजी प्राचीन कृषि तकनीक, मुस्लिम विद्वानों का अहम योगदान

शोधकर्ताओं ने खोजी खोई हुई इस्लामिक खेती की तकनीकें, पानी की कमी से निपटने में …

Health : व्यस्त जीवन, स्वस्थ शरीर, मिनी वर्कआउट से पाएं अच्छी फिटनेस

क्या आपकी दिनचर्या इतनी व्यस्त है कि जिम जाने का समय नहीं मिलता? चिंता न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *