Breaking News

Letest update: शिहाब का सपना हुआ पूरा पहुंच चुके हैं हज पर…

माशाल्लाह शुभानाल्लाह अल्हमदुलिल्लाह

शिहाब पहुंच चुके हैं मदीना शरीफ

जैसा कि आप सब जानते हैं पिछले साल से पैदल यात्रा से निकले शिहब की ख्वाहिश थी की वे पैदल ही हज का सफर तय करें आज उनका ये सपना भी पूरा हो गया आज मदीना मुनव्वरा में पहुंच चुके हैं।

शिहाब छोटूर, जिनका पूरा नाम शिहाबुद्दीन नाम है, ये केरल (भारत) से हैं इनकी उम्र 30 वर्षीय है, जिसने 2023 में हज करने के लिए अपने मूल स्थान केरल से मक्का तक की पैदल यात्रा शुरू की थी। वह मालापुरम जिले से है और अथवनाड पंचायत वैलेनचेरी के पास में रहते है। हज पर जाने के पूर्व शिहाब सऊदी अरब में ही काम करते थे उन्होंने बताया कि तब से ही ख्वाहिश थी की इंशाल्लाह पैदल हज यात्रा पर आऊंगा। आज उनका सपना पूरा हो गया।

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …