AllChhattisgarh

Letest update: शिहाब का सपना हुआ पूरा पहुंच चुके हैं हज पर…

माशाल्लाह शुभानाल्लाह अल्हमदुलिल्लाह

शिहाब पहुंच चुके हैं मदीना शरीफ

जैसा कि आप सब जानते हैं पिछले साल से पैदल यात्रा से निकले शिहब की ख्वाहिश थी की वे पैदल ही हज का सफर तय करें आज उनका ये सपना भी पूरा हो गया आज मदीना मुनव्वरा में पहुंच चुके हैं।

शिहाब छोटूर, जिनका पूरा नाम शिहाबुद्दीन नाम है, ये केरल (भारत) से हैं इनकी उम्र 30 वर्षीय है, जिसने 2023 में हज करने के लिए अपने मूल स्थान केरल से मक्का तक की पैदल यात्रा शुरू की थी। वह मालापुरम जिले से है और अथवनाड पंचायत वैलेनचेरी के पास में रहते है। हज पर जाने के पूर्व शिहाब सऊदी अरब में ही काम करते थे उन्होंने बताया कि तब से ही ख्वाहिश थी की इंशाल्लाह पैदल हज यात्रा पर आऊंगा। आज उनका सपना पूरा हो गया।

Show More

Related Articles

Back to top button