InternationalInternet MediaNationalOtherTop News

एरो इंडिया-21 के लिए भारत ने एएंडडी बिजनेस वर्ल्ड को किया आमंत्रित

योजनाओं की रक्षामंत्री ने समीक्षा की


नई दिल्ली। रक्षामंत्री ने 23 दिसंबर 2020 नई दिल्ली में एरो इंडिया-21
Aero India 2021
के लिए योजनाओं की समीक्षा की। जनता जो आमतौर पर हवाई प्रदर्शन देखने के लिए उत्साहित रहती है, वह इस वर्ष वर्चुअल मोड में उसे देखेगी ताकि वैश्विक एएंडडी व्यवसायों के लिए लोगों के बीच सुरक्षित बातचीत हो सके और नए वर्ष में साझेदारी कायम हो सके।

-image upload for education information purpose

रक्षा मंत्रालय ने रक्षा मंत्री को बताया कि प्रदर्शनी के लिए वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों की पुष्टि की गई है और यह प्रदर्शनी व्यवसाय पर केन्द्रित करने की योजना है।

इस प्रदर्शनी की ओर लोगों की काफी दिलचस्पी देखने को मिली है क्यों कि प्रदर्शनी स्थवल की काफी जगह बिक चुकी है और प्रदर्शनी लगाने वाले 500 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।

केवल 3-5 फरवरी, 2021 को आयोजित किया जाए

कोविड-19 के कारण उत्पन्न चुनौतियों को ध्यारन में रखते हुए रक्षा मंत्री ने निर्देश दिया कि इस प्रदर्शनी को व्यावसायिक दिनों यानी केवल 3-5 फरवरी, 2021 को आयोजित किया जाए, जिससे एरोस्पेमस और रक्षा उद्योग की तरफ लोगों का खिंचाव हो जिसे लॉकडाउन और एम्बािर्गों/प्रतिबंधों के कारण वर्ष 2020 में यात्रा संबंधी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा।


नई दिल्ली में विदेशी दूतावास के वरिष्ठर प्रतिनिधियों को अक्टूतबर, 2020 की शुरुआत में एरो इंडिया-21 के बारे में जानकारी दे दी गई थीताकि उनके प्रमुखों और निर्णय लेने वाले वरिष्ठर लोगों की उपस्थिति को प्रोत्सारहित किया जा सके और इसके बाद औपचारिक आमंत्रण दिए गए।

एरो इंडिया-21 भारत के एरोस्पेनस और रक्षा निर्माण क्षमता को प्रदर्शित करता है साथ ही रक्षा में अनेक नीतिगत पहल करते हुए भारत में निवेश का आग्रह करता है। स्वभचालित मार्ग के जरिए प्रत्यरक्ष विदेशी निवेश को बढ़ाकर 74 प्रतिशत किया गया है।

महामारी की अवधि 2020 के दौरान रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया-2020 भारत में सह-विकास और सह-उत्पादन के लिए निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संशोधित ऑफसेट दिशा-निर्देश और रक्षा उत्पादन और निर्यात संवर्धन नीति 2020 (डीपीईपीपी 2020) का मसौदा तैयार किया गया।

रक्षा मंत्री ने एरोस्पेगस और रक्षा उत्पादनके क्षेत्र में भारत के शीर्ष पांच देशों में रहने की प्रतिबद्धता को दोहराया। एरो इंडिया-21 भारत के मार्गदर्शकों के बीच मार्गदर्शक बने रहने का प्रतीक है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्मोनिर्भर भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्प्ना का केन्द्र बिंदु है।

भारत का एरोस्पे स और रक्षा क्षेत्र परिपक्वभ हो गया है और यह निरंतर मैत्रीपूर्ण देशों के साथ आपसी लाभकारी साझेदारी का पता लगा रहा है ताकि भारत और विश्वत के लिए देश में निर्मित रक्षा उपकरण बनाने के लिए भारत में उद्योग स्थाापित किए जा सकें।

एरो इंडिया-21 आगे बढ़ने की भारत की क्षमता को प्रदर्शित करेगा

रक्षा मंत्री ने भारतीय दूतावासों से आग्रह किया कि वह इस प्रदर्शनी के लिए समन्वित प्रयास करें और बाहर के देशों के प्रमुख लोगों व उद्योगपतियों से वरिष्ठ स्तसर पर एरो इंडिया-21 में भाग लेने का अनुरोध करें ताकि भारत में उपलब्ध रणनीतिक और व्या्वसायिक अवसरों को गहराई से अपनाया जा सके। रक्षा मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि एरो इंडिया-21 आगे बढ़ने की भारत की क्षमता को प्रदर्शित करेगा और कोविड के बाद की दुनिया में हमारी ताकत को और मजबूत करेगा।

Direct to home services प्रदान करने के नियम में हुआ बड़ा बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button