HealthOther

मन की बात : वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में जलाना है एक दिया-पीएम मोदी

नई दिल्ली

पीएम मोदी ने कहा, `आज विजयादशमी यानि दशहरे का पर्व है। इस पावन अवसर पर आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। दशहरे का ये पर्व, असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है, लेकिन साथ ही ये एक तरह के संकटों पर धैर्य की जीत का पर्व भी है।`

प्रधानमंत्री ने कहा, `जब हम त्योहार की बात करते हैं, तैयारी करते हैं, तो सबसे पहले मन में यही आता है कि बाजार कब जाना है? इस बार जब आप खरीदारी करने जाएं तो `Vocal for Local` का अपना संकल्प अवश्य याद रखें बाजार से सामान खरीदते समय हमें स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी है।`

पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन में हमने समाज के उन साथियों को और करीब से जाना है जिनके बिना हमारा जीवन बहुत मुश्किल हो जाता। कठिन समय में ये आपके साथ थे, अब अपने पर्वों में अपनी खुशियों में भी हमें इनको साथ रखना है।

नरेंद्र मोदी ने कहा, `हमें अपने उन जांबाज सैनिकों को भी याद रखना है जो त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं। भारत माता की सेवा और सुरक्षा कर रहे हैं। हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार बनाने हैं. हमें घर पर एक दीया भारत माता के इन वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है।`

उन्होंने कहा, `खादी की Popularity तो बढ़ ही रही है, साथ ही दुनिया में कई जगह खादी बनाई भी जा रही है। मेक्सिको में एक जगह है `ओहाका` इस इलाके में कई गांव ऐसे हैं जहां स्थानीय ग्रामीण खादी बुनने का काम करते हैं। दिल्ली के कनॉट प्लेस के खादी स्टोर में इस बार गांधी जयंती पर एक ही दिन में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी हुई। इसी तरह कोरोना के समय में खादी के मास्क भी बहुत पॉपुलर हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, `जब हमें अपनी चीजों पर गर्व होता है तो दुनिया में भी उनके प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। जैसे हमारे आध्यात्म ने, योग ने पूरी दुनिया को आकर्षित किया है। हमारे कई खेल भी दुनिया को आकर्षित कर रहे हैं।`
पीएम ने कहा कि कुछ ही दिनों बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती, 31 अक्टूबर को हम सब `राष्ट्र्रीय एकता दिवस` के तौर पर मनाएंगे।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से कहा था कि वो NaMo या MyGov ऐप का इस्तेमाल करके या 1800-11-7800 पर कॉल करके अपने संदेशों को रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। सुझावों के भेजने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button